Maruti Suzuki ने 30 दिनों में बेच डाली 1,59,044 गाड़ियां, Tata Motors ने भी नवंबर की बिक्री में मचाया धमाल
Maruti Suzuki-Tata Motors wholesales: मारुति सुजुकी की छोटी कारों- ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 17,473 यूनिट से बढ़कर 18,251 यूनिट हो गई.
Maruti Suzuki-Tata Motors wholesales: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कुल थोक बिक्री नवंबर, 2022 में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,59,044 यूनिट रही. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नंवबर, 2021 में डीलरों को 1,39,184 गाड़ियों की सप्लाई की थी. बयान में कहा गया है कि इस दौरान एमएसआई की घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 यूनिट हो गई. उसने नवंबर, 2021 में 1,17,791 यूनिट की बिक्री की थी. भाषा की खबरों के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों- ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 17,473 यूनिट से बढ़कर 18,251 यूनिट हो गई.
कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 72,844 यूनिट की हुई बिक्री
खबर के मुताबिक, इसी तरह कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी की बिक्री भी 57,019 यूनिट से बढ़कर 72,844 यूनिट हो गई. इस सेगमेंट में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है. पिछले महीने मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री नवंबर, 2021 के 1,089 यूनिट से बढ़कर 1,554 यूनिट पहुंच गई.
एमएसआई ने कहा कि विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे ‘यूटिलिटी’ वाहनों की बिक्री भी बढ़कर 32,563 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 24,574 यूनिट रही थी. हालांकि नवंबर में कंपनी का निर्यात घटकर 19,738 यूनिट रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 21,393 यूनिट रहा था.
Tata Motors की कुल थोक बिक्री 21% बढ़ी
वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल थोक बिक्री नंवबर, 2022 में 21 प्रतिशत बढ़कर 75,478 यूनिट हो गई. टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि उसने नवंबर, 2021 में डीलरों को 62,192 यूनिट भेजी थीं. कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बाजार में कुल बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 73,467 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी महीने में उसने 58,073 यूनिट्स बेची थीं. हालांकि पिछले महीने घरेलू बाजार में इसकी कॉमर्शयिल गाड़ियों की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 29,053 यूनिट रही. नवंबर, 2021 में यह संख्या 32,245 यूनिट रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें