Mahindra XUV400 SUV: ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कहा कि Mahindra XUV400 SUV 5 रोमांचक रंग विकल्पों के साथ 2 वेरिएंट्स XUV400 EC और XUV400 EL में उपलब्ध होगा. ऑल-इलेक्ट्रिक XUV400 की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.99 लाख रुपये तक जाती है. 

26 जनवरी से शुरू होगी बुकिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो पहले 5,000 यूनिट्स के लिए हैं. नई XUV400 इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग 26 जनवरी 2023 से शुरू होगी जबकि डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki की कारें आज से हो गईं महंगी, आपको नई कार खरीदने पर देनी होगी इतनी ज्यादा कीमत

दो वेरिएंट्स में उपलब्ध

नई XUV400 दो वेरिएंट्स- XUV400 EC और XUV400 EL में उपलब्ध होगा. XUV400 EC वेरिएंट में दो चार्जर- 3.3kW और 7.2kW का ऑप्शन मिलेगा. 3.3kW चार्जिंग वाले EC वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये है जबकि 7.2kW चार्जर वाले EC वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये है. XUV400 EL वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

XUV400 EC सिंगल चार्ज में 375 km और XUV400 EL 456 km तक चलाया जा सकता है. 34.5 किलोवॉट की बैटरी से इसे 375 किलोमीटर और 39.4 किलोवॉट की बैटरी से 456 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें