ये कारें पेट्रोल के अलावा इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी हैं लाजवाब, बजट में मिलेगा शानदार रेंज, जानें कीमत और देखें लुक
Electric cars: टाटा मोटर्स की कुछ कारें हैं जो कई फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध हैं. आप इन कारों को इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी खरीद सकते हैं. ये कारें बेहतर रेंज के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं.
Electric cars: कारें तो मार्केट में कई हैं. लेकिन कुछ कार (car)बेहद खास हैं. भारत में आज की तारीख में कुछ ऐसी कारें हैं जो पेट्रोल और सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक में भी उपलब्ध हैं. तय आपको करना है कि आप किस फ्यूल मोड में कार लेना पसंद करेंगे. हम यहां ऐसी ही कुछ खास कारों पर यहां चर्चा कर रहे हैं. यह कारें कम बजट में भी उपलब्ध हैं और परफॉर्मेंस में भी अव्वल हैं. देश और दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (tata motors) की कुछ ऐसी कारें हैं जो पेट्रोल-सीएनजी और डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक में उपलब्ध हो गई हैं. यह कारें एसयूवी, सेडान और हैचबैक तीनों कैटेगरी में उपलब्ध हैं.
एसयूवी सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक कार
टाटा मोटर्स की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन एक ऐसी कार है जो पेट्रोल-डीजल में तो उपलब्ध है ही. आप इसे इलेक्ट्रिक में भी खरीद सकते हैं. टाटा नेक्सॉन ईवी (tata nexon ev) में भी एक से ज्यादा वेरिएंट उपलब्ध हैं. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक कार आप कई वेरिएंट में खरीद सकते हैं. टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम की एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है. टाटा नेक्सॉन ईवी जेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.50 लाख रुपये है. टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.34 लाख रुपये है. इसके अलावा आप इसका डार्क एडिशन भी खरीद सकते हैं. ARAI के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 437 किलोमीटर तक का सफर पूरा करती है.
कॉम्पैक्ट सेडान में भी इलेक्ट्रि्क का ऑप्शन
टाटा मोटर्स की एक और कार है टाटा टिगोर. यह कार पेट्रोल, सीएनजी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक में भी उपलब्ध है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, टाटा टिगोर ईवी (tata tigor ev) नाम वाली इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है. ARAI के मुताबिक, कार एक बार फुल चार्ज होने पर 306 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. यह कार फास्ट चार्जिंग मोड में 0-80 प्रतिशत तक 65 मिनट में चार्ज हो जाती है.होम या वर्कप्लेस में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 8 घंटे 45 मिनट का समय लगता है. कार पर कंपनी 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी देती है.
अब तो टाटा टियागो भी इलेक्ट्रिक में आ गई
टाटा मोटर्स की हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार टाटा टियागो अब पेट्रोल के अलावा इलेक्ट्रिक में भी आ गई. टाटा टियागो ईवी (tata tiago ev)कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. कार की रेंज भी शानदार है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक,टाटा टियागो ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है. फास्ट चार्जिंग मोड में यह 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.इसमें आपको पूरी तरह से ऑटोमैटिक ड्राइविंग मोड का एक्सपीरियंस होगा.