Audi India की तीन महीने में बिक्री डबल, कंपनी ने Q1 में बेची इतनी कारें
Audi India Q1 Sales: ऑडी इंडिया देश में अपने प्री-ओन्ड कार आउटलेट ऑडी अप्रूव्ड: प्लस का भी तेजी से विस्तार कर रही है.
Audi India Q1 Sales: लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया (Audi India) की बिक्री चालू कैलेंडर साल की जनवरी-मार्च तिमाही में डबल से ज्यादा होकर 1,950 यूनिट पर पहुंच गई. इससे पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी ने 862 वाहन बेचे थे. ऑडी इंडिया देश में अपने प्री-ओन्ड कार आउटलेट ऑडी अप्रूव्ड: प्लस का भी तेजी से विस्तार कर रही है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने बयान में कहा, ‘‘हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इस समय 16 मॉडल हैं. इनमें सबसे मजबूत एसयूवी पोर्टफोलियो है जिसका कंपनी की कुल बिक्री में 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है.’’ उन्होंने कहा कि हाल में उतारी गई Q3 और Q3 स्पोर्टबैक की देशभर से काफी डिमांड आ रही है. ऑडी इंडिया लागतार ग्रोथ हासिल कर रही है. साल 2023 में पूरे साल परफॉर्मेंस दमदार रहने की उम्मीद है.
कंपनी का कहना है कि वह अपने प्री-ओन्ड कार बिजनेस ऑडी अप्रूव्ड: प्लस (Audi Approved: plus) का भारत में लागातर विस्तार कर रही है. फिलहाल देश के सभी बड़े मार्केट में 22 आउटलेट ऑपरेट किए जा रहे हैं. इसमें लगातार विस्तार हो रहा है. साल के आखिर तक प्री-ओन्ड कार आउटलेट्स 25 से ज्यादा हो जाएंगे.
Audi India के भारतीय बाजार में दमदार मॉडल
ऑडी इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी भारतीय बाजार में A4, A6, A8 L, Q3, Q3 Sportback, Q5, Q7, Q8, S5 Sportback, RS5 Sportback, RS Q8, e-tron 50, e-tron 55, e-tron Sportback 55, e-tron GT और RS e-tron GT मॉडल की बिक्री करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें