कार खरीदने का बेहतरीन मौका, MARUTI और TATA की कारों पर 1 लाख से ज्यादा का बेनिफिट
Car discount: रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी S-Cross कार पर कुल 1,12,900 लाख रुपये तक, Ciaz और Baleno पर क्रमश: 87,700 रुपये तक और 62,400 रुपये तक सेविंग कर सकते हैं.
अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए सबसे सही समय है. ऐसा इसलिए कि देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी फेस्टिवल से पहले ही अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट कस्टमर्स को देने की प्लानिंग कर रही है. इसके अलावा देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने कई पैसेंजर कार पर भारी डिस्काउंट दे रही है.
मारुति सुजुकी का इसके पीछे मकसद कारों की इन्वेंटरी को क्लियर करना है. कंपनी का कहना है कि क्योंकि कंपनी और नेटवर्क में इन्वेंटरी का लेवल काफी ऊंचा है, इसलिए यह कोशिश है कि कैसे रिटेल को इस तरह के ऑफर या डिस्काउंट के दम पर थोड़ा पुश किया जाए.
मारुति की इन कारों पर इतना मिलेगा बेनिफिट
रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी S-Cross कार पर कुल 1,12,900 लाख रुपये तक, Ciaz और Baleno पर क्रमश: 87,700 रुपये तक और 62,400 रुपये तक सेविंग कर सकते हैं. इसके अलावा Ignis पर 57,000 रुपये तक सेविंग कर सकते हैं. हालांकि कंपनी के मुताबिक, डिस्काउंट या ऑफ अलग-अलग शहरों में थोड़ा अलग भी हो सकते हैं.
टाटा मोटर्स की इन कारों पर डिस्काउंट
टाटा मोटर्स भी कई कारों पर बंपर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. इसमें Tiago, Tigor और Nexon कारों को कस्टमर भारी डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. Tiago के MY 2018 मॉडल पर 55000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा. इसमें आप 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं. साथ ही 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ले सकते हैं. इसी तरह, MY 2019 Model पर 25000 रुपये का बेनिफिट ले सकते हैं. बाकी फायदा MY 2018 मॉडल के मुताबिक ही होगा.
इसी तरह, Tigor MY 2019 मॉडल पर 30000 रुपये का बेनिफिट ले सकते हैं. इसके अलावा, 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ले सकते हैं. Nexon MY 2019 मॉडल पर 15000 रुपये कैश (पेट्रोल के लिए) और 25000 रुपये कैश ऑफर डीजल के लिए मिल रहा है. साथ में 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं. 7500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा.