Car Care Tips in Winter: सर्दियों के मौसम में कार का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है. कई मामलों में कार घर के बाहर खड़ी होती है, जिसकी वजह से कार के इंजन या कार के पेंट और इंटीरियर में कुछ खराबी देखने को मिल सकती है. इसमें एक बड़ा खतरा जंग (Rust) का लगा रहता है. कई मामले ऐसे देखे गए हैं कि बाहर खड़ी कार में धीरे-धीरे जंग लगने लगती है. ऐसे में सर्दियों के मौसम में कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है. अगर आपके पास भी कार है तो जंग ना लगने के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं. जैसे सर्दियों में शरीर का खास ख्याल रखा जाता है, वैसे ही कार का भी ध्यान रखना जरूरी है. 

स्क्रैच को सही करवाना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर किसी छोटी दुर्घटना के चलते कार में हल्का या बड़ा सा स्क्रैच लग गया है तो समय से इस स्क्रैच को सही करवा लेना चाहिए. इन स्क्रैच से कई बार जंग लग जाने का खतरा बना रहता है. स्क्रैच की वजह से कई बार उस जगह नमी बनी रहती है. नमी की वजह से धीरे-धीरे जंग लगने लग जाती है. ऐसे में स्क्रैच को जल्द से जल्द ठीक करा लेना जरूरी है. 

पानी से ध्यान से धोएं

ऐसा देखा गया है कि कई बार लोग कार को पानी से धोते हैं. कई जगहों का पानी खराब होता है लेकिन उसके बाद भी पानी से ही कार धोई जाती है. ऐसे में खराब पानी की वजह से भी कार में जंग लग जाती है. जरूरी नहीं है कि हर बार की कार सफाई पानी से ही की जाए, कई बार कार की सूखे कपड़े से भी साफ कर सकते हैं. 

फ्लोर लैमिनेशन का खास ख्याल

कई लोग अपनी कार के फ्लोर में लैमिनेशन कराते हैं. ठंड के मौसम में फ्लोर में लैमिनेशन के नीचे पानी जम जाने की वजह से धीरे-धीरे जंग लगना शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आपकी कार के भी फ्लोर में लैमिनेशन हुआ है तो ठंड के मौसम में इसका खास ख्याल रखना जरूरी है. 

कार के ऊपर बर्फ हटाएं

अगर आप बर्फीले इलाके में रहते हैं तो कार के ऊपर कई बार बर्फ लग जाती है, जिसे हटाना बहुत जरूरी है. कई बार थोड़ी बहुत बर्फ रह जाती होगी, जो कार में जंग लगाने का काम करती है. ऐसे में अपनी कार को शेड में पार्क करें, जहां बर्फ का खतरा कम हो. 

जंग से बचाने के लिए करवाएं कोटिंग

मौजूदा समय में कार को जंग से बचाने और कार के पेंट को सुरक्षित करने के लिए कोटिंग कराई जाती है. ये कोटिंग सस्ती से लेकर महंगी हो सकती है. ऐसे में कार को जंग से बचाने के लिए और कार को हमेशा नई रखने के लिए पीपीएफ, सिरेमिक जैसी कोटिंग करा सकते हैं.