Car Car Tips: ओवरहीटिंग, टायर फटना, पेंट उड़ना...ये समस्याएं कर सकती हैं परेशान, गर्मियों में ऐसे रखें कार का ख्याल
Car Care Tips in Summer: अगर आपके या आपके किसी जानने वाले के पास कार है तो ये जानना ज्यादा जरूरी है कि गाड़ी को नुकसान से बचाने के लिए किन टिप्स को अपनाया जा सकता है.
Car Care Tips in Summer: भीषण गर्मी आ चुकी है और इसी के चलते अब कार ओनर्स (Car Owners) को खासा ख्याल रखने की जरूरत है. गर्मी के मौसम में कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी कार का पेंट उड़ गया है, कार गर्म हो रही है, टायर फटने की टेंशन और भी बहुत कुछ. गर्मियों में क्योंकि तापमान ज्यादा होता है और सूरज की किरणें तेज गाड़ी पर पड़ती हैं तो ऐसे में गाड़ी को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. अगर आपके या आपके किसी जानने वाले के पास कार है तो ये जानना ज्यादा जरूरी है कि गाड़ी को नुकसान से बचाने के लिए किन टिप्स को अपनाया जा सकता है. गर्मियों में कार का खास ख्याल रखा जाता है. कंपनी अपनी कार जितनी भी सहूलियत दे लेकिन मालिक के तौर पर आपका कार को मेंटेन करके रखना और उसका खास ख्याल रखना काफी जरूरी है. यहां जान सकते हैं कि गर्मियों में कैसे आप अपनी कार का ख्याल रख सकते हैं.
सीधी धूप में ना करें पार्क
गर्मियों में खास तौर पर इस बात का ध्यान रखें कि अपनी कार को सीधी धूप ना पार्क ना करें. ऐसा करने पर आपकी कार का पेंट उड़ सकता है. इसके अलावा टायर के फटने की भी संभावना न सकती है. कार को हमेशा किसी शेड या फिर पेड़ के नीचे पार्क करें. इससे आपको आपकी कार को मेंटेन करने में काफी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 2-व्हीलर खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर! FADA ने रखी मांग- 28% से GST घटाकर किया जाए 18%
बैटरी पर जरूर दें ध्यान
ज्यादा तापमान और ज्यादा वाइब्रेशन कार की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए कार में रखी बैटरी का खास ख्याल रखें. चेक करते रहें कि कार की बैटरी सही पोजीशन में है या नहीं और अगर नहीं है तो उसे ठीक करें. इसके अलावा ज्यादा गर्मी की वजह से बैटरी फ्लूड को वेपराइज्ड कर सकता है. इससे कार के टर्मिनल्स पर जंग लग सकती है.
टायर प्रेशर जरूर रखें ध्यान
गर्मी के मौसम में गाड़ी के टायर फटने की भी संभावना रहती है. गर्मी की वजह से कई बार गाड़ी के टायर में प्रेशर बढ़ जाता है. इसे मेंटेन करना बहुत जरूरी है. गर्मी के मौसम में चाहिए कि हर हफ्ते टायरों के प्रेशर एक बार जरूर चेक करा लें.
ये भी पढ़ें: TATA Harrier ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 1 लाख कस्टमर्स की बनी पसंद; SUV सेगमेंट में क्यों है इतनी फेवरेट
ओवरहीटिंग का रखें खास ख्याल
अगर रास्ते में कभी ड्राइव करते हुए आपको आपकी कार में ओवरहीटिंग की समस्या दिखती है तो सबसे पहले किसी छांव या शेड के नीचे अपनी कार को पार्क करें. ऐसा करके कार में ओवरहीटिंग की समस्या से निपटा जा सकता है.
बच्चों को लेकर सतर्कता
गर्मी के मौसम में माता-पिता को बच्चों को लेकर सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है. कई बार माता-पिता बच्चे को पीछे की सीट पर बैठाकर बाहर किसी काम से चले जाते हैं. ये करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि ज्यादा गर्मी की वजह से कार में भी गर्मी बढ़ जाएगी और बच्चे को सांस लेने में दिक्कत आ सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें