Car Care Tips in Summer Season: देश में गर्मियों का सीजन चल रहा है और मौजूदा समय में गर्मी की भीषण हो चुकी है. गर्मियों के सीजन में कार या बाइक की अलग से मेन्टेनिंग की जरूरत होती है. बता दें कि गर्मी के मौसम में कार का खास ध्यान रखना पड़ता है, नहीं तो बड़ा-बड़ा नुकसान हो जाता है. हालांकि कुछ खास टिप्स को अपनाकर आप अपनी कार का खास ध्यान रख सकते हैं. चिलचिलाती गर्मी में अपने साथ-साथ कार का भी ख्याल रखना जरूरी है. इसमें पार्किंग से लेकर कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो गर्मियों में कार का ध्यान रखने के लिए काफी कारगार होंगे. 

शेड में पार्क करें कार 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मियों में कार को पार्क करने के लिए छायादार जगहों को चुनना जरूरी है. इस दौरान आप कार को पेड़ के नीचे, इमारत या किसी ढकी हुई पार्किंग में कार को आसानी से शेड के सहारे पार्क कर सकते हैं. अगर आप कार को शेड के सहारे पार्क करेंगे तो आपकी कार ज्यादा गर्म नहीं होगी और कार को नुकसान से बचाया जा सकता है. 

विंडो खोलने का भी ऑप्शन

इसके अलावा कार को स्टार्ट करने के बाद कुछ समय के लिए कार की खिड़कियों को थोड़े समय के लिए खोल सकते हैं. कार की सेफ्टी को सुनिश्चित करने और कार में वेंटिलेशन बनाए रखने के लिए विंडो को कुछ समय के लिए खोला जा सकता है. हालांकि ये काम 8-10 मिनट के लिए किया जा सकता है. जब कार का टेंपेरेचर नॉर्मल हो जाए तो विंडो बंद कर सकते हैं. 

सनशेड से विंडशील्ड ढकें

कार पर गर्मी का असर ना पड़े, इसके लिए विंडशील्ड से सनशेड को ढक सकते हैं. इससे फायदा ये होगा कि आपकी कार में सीधी धूप नहीं जाएगी और कार का तापमान नॉर्मल बना रहेगा. बता दें कि मार्केट में कई तरह के सनशेड्स मिल जाते हैं. 

इन सबके अलावा भी कार में सामान्य तापमान को बनाकर रखने के कई सारे ऑप्शन्स हैं. इसमें विंडो को टिंट करना भी एक ऑप्शन है. विंडो टिंटिग कराने से कार के इंटीरियर में गर्मी को कम करने में मदद मिलती है.