Car Care Tips: गाड़ी खरीदते समय ग्राहक कई चीजों का ध्यान रखते हैं. मसलन- गाड़ी में कौन सा इंजन दिया गया है और गाड़ी के क्या स्पेसिफिकेशन्स हैं. लेकिन कई बार गाड़ी खरीदने के बाद गाड़ी की केयर नहीं कर पाते. कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं कि जल्दबाजी में पेट्रोल वाले इंजन में डीजल तो डीजल वाले इंजन में पेट्रोल डाल देते हैं. अगर ऐसी कभी स्थिति होती है तो ये आपके इंजन पर बुरा असर डाल सकती है. ऐसा करना ग्राहकों के लिए काफी महंगा पड़ सकता है और ये भी हो सकता है कि आपकी गाड़ी का इंजन बैठ जाए. 

कार का ट्रांसमिशन इंजन से कनेक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि गाड़ी का इंजन और स्पेयर पार्ट्स उसके फ्यूल टाइप के मुताबिक ही तैयार किए जाते हैं. इतना ही नहीं कार का पूरा ट्रांसमिशन भी इंजन से ही कनेक्ट होता है. अब अगर ऐसे में आपके साथ ऐसा हो जाए तो यहां जानिए कि इससे बचने के लिए और इंजन खराब ना हो, इसके लिए क्या करना चाहिए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Honda Activa125 Vs Suzuki Access Vs Maestro Edge: किस स्कूटर में ज्यादा दम, कौन-सा है जेब पर फिट

फ्यूल गलत डलवाने पर हो सकता है बड़ा नुकसान

गलत फ्यूल डलने पर गाड़ी को भारी नुकसान हो सकता है. पेट्रोल कार में अगर डीजल डल जाए और गाड़ी का स्टार्ट किया जाए तो इंजेक्टर्स, स्पार्क प्लग, फिल्टर के साथ इंजन सीज होने का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में सेंसर्स भी खराब हो सकते हैं. लेकिन अगर डीजल कार में पेट्रोल डल गया है तो भी इससे बचा जा सकता है. हालांकि इससे सेंसर्स और इंजेक्टर्स के अलावा डीजल फिल्टर के खराब होने की संभावना बनी रहती है.