Car Care Tips: उत्तर भारत समेत अलग-अलग शहरों में भीषण गर्मी का माहौल है. कहीं-कहीं तापमान 47 डिग्री सेल्सियस का लेवल छू सका है.  तेज गर्मी की वजह से कई बार गाड़ियों पर इसका उल्टा असर पड़ता है. गर्मी में गाड़ी पार्क करनी हो या कुछ समय के लिए खड़ा करना हो, इससे कार के इंजन पर असर पड़ता है. अकसर आपने कार में घुसने से पहले कार को गर्म महसूस किया होगा, वो इसलिए होता है क्योंकि गर्मी के चक्कर में इंजन गर्म हो जाता है. अब गर्मी में कार गर्म ना हो और इंजन ओवरहीटिंग का इश्यू ना दे, इसके लिए ये टिप्स अपना सकते हैं. 

सफर के दौरान लें ब्रेक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मी में लंबी दूरी तय कर रहे हैं तो इस बीच रास्ते में जरूर ब्रेक लें. ब्रेक लेने से कई तरह के फायदे हो सकते हैं. लंबी दूरी तय करने के दौरान बीच में हमेशा ब्रेक लेना जरूरी है. इससे खुद को फ्रेश रखने के साथ-साथ कार के इंजन को ओवरहीट होने से भी बचाया जा सकता है. 

लीकेज को करते रहें चेक

इंजन के ओवरहीट का सबसे बड़ा कारण कूलेंट में लीकेज होना है. अगर कार के कूलेंट में लगातार लीकेज हो तो सफर के दौरान कार के इंजन में ओवरहीट का इश्यू बना रहता है. ऐसे में सफर शुरू करने से पहले इंजन के आसपास का लीकेज जरूर चेक करना चाहिए. 

कूलेंट पर हमेशा हो फोकस

गर्मी के सीजन में कार के इंजन में ओवरहीट का इश्यू देखने को मिलता है. कार के इंजन को गर्म करने के लिए कूलेंट का इस्तेमाल किया जाता है. कूलेंट का काम इंजन को ठंडा करना होता है. ऐसे में सफर से पहले इंजन में कूलेंट की उपस्थिति जरूर देख लेनी चाहिए. अगर ये खराब हो जाए तो इसे समय से बदल लेना चाहिए. 

रेडिएटर को ऐसे रखें क्लीन

कार में इंजन को कूल करता है कूलेंट लेकिन कूलेंट का भी रखरखाव भी जरूरी है. अब कूलेंट को ठंडा करने के लिए इसमें रेडिएटर की जरूरत होती है. इसकी बनावट जालीदार होती है, जिसकी वजह से कूलेंट जल्दी ठंडा हो जाता है. ऐसे में रेडिएटर को भी साफ रखना जरूरी है.