दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अपने चरम पर है. AQI लेवल औसतन 450 के पार है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी पर काफी असर पड़ा है. विजिबिलिटी के वक्त कार या बाइक चलाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. वायु प्रदूषण के बीच लोगों पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है. बता दें कि पॉल्यूशन में वाहनों का भी काफी योगदान रहता है. लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो कार से भी पॉल्यूश को कम किया जा सकता है. यहां कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप एयर पॉल्यूशन को कम कर सकते हैं. 

PUC का ध्यान रखें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपकी कार पेट्रोल या डीजल वाली है तो इसका पीयूसी कराना बहुत जरूरी है. इस सर्टिफिकेट से ये पता चलता है कि आपकी गाड़ी कितना पॉल्यूशन क्रिएट कर रही है. ऐसे में अगर आपके पीयूसी की अवधि खत्म हो रही है तो चालान बचाने के लिए समय से पहले ये सर्टिफिकेट बनवा लें. 

टाइम पर सर्विस कराएं

अगर सही समय से कार की सर्विस कराई जाती है, तो इससे कार की उम्र को बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इससे पॉल्यूशन को भी कम करने में मदद मिलती है. समय पर सर्विस होने से गाड़ी में पुराने हो चुके इंजन ऑयल की खपत नहीं होती और ऑयल के ना जलने से प्रदूषण कम होता है. 

मिलावट फ्यूल को करें बाय-बाय

अगर आपकी गाड़ी ज्यादा पॉल्यूशन कर रही है तो इस बात की संभावना है कि उसमें मिलावटी फ्यूल इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में जिस पेट्रोल पंप से ईंधन भरा रहे हैं, वहां इस बात का ध्यान रखें कि अच्छी क्वालिटी का फ्यूल भरा जा रहा हो. 

एयर फिल्टर रखें साफ

एयर फिल्टर का काम इंजन में हवा पहुंचाना होता है. अगर ये गंदा हो जाता है तो इंजन तक हवा का पहुंचना मुश्किल हो जाता है. हवा नहीं पहुंचती तो इससे पॉल्यूशन ज्यादा होता है. ऐसे में एयर फिल्टर को हमेशा साफ रखा जाए. एयर फिल्टर साफ करने से कंपनी का माइलेज भी बढ़ जाता है.