इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी BYD एक और प्रोडक्ट इंडियन मार्केट में लॉन्च करने को तैयार है. कंपनी अपनी मल्टी पर्पज व्हीकल BYD eMAX 7 को इंडियन मार्केट में पेश करेगी और इससे पहले कंपनी ने इस कार की बुकिंग को खोल दिया है. कंपनी ने जानकारी दी कि 21 सितंबर से BYD eMAX 7 को ऑफिशियल बुकिंग को खोल दिया जाएगा. ग्राहक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप या आउटलेट्स पर जाकर इस कार की बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की भी जानकारी दे दी है. इस कार की लॉन्च डेट 8 अक्टूबर है. कंपनी का कहना है कि ये इंडियन फैमिली के लिए तैयार की गई है और इसमें BYD टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलेगा. 

कितनी है बुकिंग अमाउंट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुकिंग अमाउंट की बात करें तो इस कार को 51,000 रुपए की कीमत से बुक कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि इस कार में 8-in-1 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जाएगा. बता दें कि देश में इस कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक प्रीमियम MPV, BYD e6 की सफलता के बाद अब कंपनी भारत में BYD eMAX 7 को लॉन्च करने के लिए तैयार है. 

1000 ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा

कंपनी ने बताया पहले 1000 ग्राहक, जो इस कार को बुक करेंगे, उन्हें कई फायदे मिलेंगे. 8 अक्टूबर 2024 तक जिन 1000 ग्राहकों ने इस कार को बुक किया, उन्हें 51000 रुपए की कीमत के एक्साटिंग बेनेफिट्स मिलेंगे और साथ में 7kw, 3kw (डिलिवरी पर निर्भर) का चार्जर दिया जाएगा. हालांकि ये ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने 8 अक्टूबर से पहले इस कार की बुकिंग कराई और जिन्हें 25 मार्च 2025 से पहले इस कार की बुकिंग मिल जाएगी. 

कंपनी के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के हेड राजीव चौहान ने कहा कि ये कार सिर्फ व्हीकल से कुछ ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा किये कार सिर्फ एक इलेक्ट्रि MPV नहीं है बल्कि स्टाइल, परफॉर्मेंस और एनवायरमेंट के लिए एक स्टेटमेंट है. 

NEV मार्केट में बीबाईडी ग्लोबल लीडर

बता दें कि BYD कंपनी न्यू एनर्जी व्हीकल में ग्लोबल लीडर है. कंपनी अबतक 23 लाख से ज्यादा व्हीकल्स इंडियन मार्केट में बेच चुकी है. ये कंपनी अपने R&D क्षमताओं के लिए जानी जाती है. इंडिया में ये कंपनी कई प्रोडक्ट्स बेचती है. इसमें पैसेंजर कार, बस, ट्रक जैसे कई प्रोडक्ट शामिल हैं.