BYD eMax 7 सिंगल चार्ज पर देगी 530 km की रेंज; 6 एयरबैग्स, ADAS लेवल-2 और भी बहुत कुछ, जानें कीमत
ये कार आपको 6 और 7 सीटर ऑप्शन में मिलेगी. कार की बुकिंग शुरू कर गदी है, इसकी बुकिंग अमाउंट 51000 रुपए है. फेस्टिव सीजन में सेल्स को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस कार को पेश किया है.
चीन की कार निर्माता कंपनी BYD India ने फेस्टिव सीजन में एक और कार मार्केट में लॉन्च कर दी है. कंपनी BYD eMax 7 को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. ये कार BYD e6 का अपग्रेडेड वर्जन है और इस कार के प्रोडक्शन और सेल्स के बाद BYD e6 को डिस्कंटिन्यू कर दिया जाएगा. इस कार को कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट में पेश किया है. कार को Premium और Superior वेरिएंट में पेश किया गया है. हालांकि इनती ट्रिम एक ही है. ये कार आपको 6 और 7 सीटर ऑप्शन में मिलेगी. कार की बुकिंग शुरू कर गदी है, इसकी बुकिंग अमाउंट 51000 रुपए है. फेस्टिव सीजन में सेल्स को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस कार को पेश किया है.
2 बैटरी पैक के साथ किया पेश
कंपनी ने इस कार को 2 बैटरी वेरिएंट में पेश किया है. इसमे आपको 55.4 kWh और 71.8 kWh का बैटरी पैक मिलता है. 55.4 kWh सिंगल चार्ज पर 420 किमी की रेंज और 71.8 kWh वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 530 किमी की रेंज देता है. इस कार की टॉप स्पीड 180 kmph है और ये कार मात्र 8.6 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है.
आउटपुट की बात कार में जो मोटर मिलती है, वो 115 किलोवॉट का पीक पावर और 310 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है. इसके अलावा कार में 2 चार्जिंग पोर्ट्स मिलते हैं. कार में AC, DC चार्जर सपोर्ट मिलता है. 80 किलोवॉट के फास्ट डीसी चार्जर से चार्ज करने पर ये कार मात्र 37 मिनट में 0-80 फीसदी चार्ज हो जाती है.
BYD eMax 7 का डिजाइन
कार में एयरोडायनामिक्स स्लीक डिजाइन दिया गया है, जो ड्रैगन नॉज फेसिया के साथ आता है. फ्रंट में क्रिस्टल डायमंड फ्लोटिंग एलईडी हेडलाइट्स मिलती है. कार में 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. रियर में भी एलईडी टेललाइट्स मिलते हैं. कार में 180 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. अगर तीसरी पंक्ति फोल्ड कर दी जाए तो इसमें 580 लीटर का बूटस्पेस मिल जाता है.
इंटीरियर की बात करें तो इसमें 3 स्पॉक मल्टी फंक्शन्ल स्टीयरिंग व्हील मिलता है. इसके अलावा 5 इंच का इंस्ट्रमेंट कलस्टर और 12.8 इंच का रोटेटिंग इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. कार में डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है. फ्रंट सीट्स वेंटिलेटेड हैं. वायरलैस चार्जिंग और स्मार्ट गियर शिफ्टर मिलता है. इसके अलावा कार में पैनारॉमिक ग्लास रूफ दी गई है, जो इलेक्ट्रिक सनशेड के साथ आता है.
एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस BYD eMax 7
इस कार में 8 इन 1 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, ब्लैड बैटरी जैसी टेक्नोलॉजी मिली है. इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग्स दिए गए हैं और Level 2 ADAS मिलता है. जिसमें ABS, ESC समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं. कार मे व्हीकल टू लोड (VTOL) फंक्शन मिलता है. इसके अलावा रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है.
BYD eMax 7 की कीमत
कीमत की बात करें तो 6 सीटर वाले Premium वेरिएंट की कीमत 26.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और इसके अलावा 7 सीटर वाले वेरिएंट की कीमत 27.50 लाख रुपए है. वहीं 6 सीटर वाले Superior वेरिएंट की कीमत 29.30 लाख (एक्स-शोरूम) है और 7 सीटर वाले वेरिएंट की कीमत 29.90 लाख रुपए है.