BYD First Plant in Thailand: चीनी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी BYD ने थाइलैंड में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) प्लांट खोला है. कंपनी ने साउथईस्ट एशिया में अपना बिजनेस बढ़ाने पर फोकस कर रही है और इसी सिलसिले में कंपनी ने थाइलैंड में अपना पहला प्लांट बना है. कंपनी ने ठीक उसी दिन प्लांट लगाया है, जब यूरोपियन यूनियन ने चीन में बनी ईवी पर ज्यादा टैरिफ लागू करने की बात कही है. अमेरिका में बाइडेन सरकार 25 फीसदी से टैरिफ को बढ़ाकर 100 फीसदी करने जा रही है. हालांकि ये चीनी ईवी पर टैरिफ को बढ़ाने की बात है. अमेरिका अभी काफी कम चीनी कार इम्पोर्ट करता है. 

बैंकॉक में कंपनी ने लगाया नया प्लांट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीनी कंपनी BYD ने साउथ बैंकॉक के Rayong में नया प्लांट खोला है. इस प्लांट को 16 महीने में तैयार किया गया है और इसका सालाना प्रोडक्शन 1.5 लाख यूनिट्स का है. इस प्लांट में BYD मॉडल्स और साथ में बैटरी और ट्रांसमिशन भी तैयार किए जाएंगे. इस दौरान BYD Dolphin, जो कि कॉम्पैक्ट हैचबैक है को भी पेश किया गया.

थाइलैंड का लक्ष्य साल 2030 तक देश में मौजूद सभी व्हीकल्स के 30 फीसदी हिस्से को इलेक्ट्रिक करना है. देश में जितनी इलेक्ट्रिक कार बिकती हैं, उन 3 में से 1 BYD बनाती है. अभी भी ज्यादातर कार गैस या पेट्रोल पर चलने वाली हैं. 

बीते साल 30 यूनिट्स की बिक्री

कंपनी ने बीते साल 30 लाख यूनिट्स को बेचा है और 2.43 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है. इस साल की छमाही में कंपनी ने 16 लाख ईवी बेच डाली हैं. इसमें 30650 यूनिट्स थाइलैंड में बेची हैं और इस नए प्लांट में कंपनी Dolphin, Atto 3, Seal और Sealion 6 EV मॉडल्स को लाने पर फोकस कर रही है. कंपनी का कहना है कि इस प्लांट से 10000 नौकरियां पैदा होंगी. थाइलैंड और चीन के अलावा, कंपनी ब्राजील, हंगरी और उज्बेकिस्तान में भी गाड़ियां बेचती हैं.