TOYOTA की इन गाड़ियों पर 1.10 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, ऐसे कर्मचारियों को विशेष छूट
टोयोटा ने 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है. पिछले माह ही टोयोटा ने ऐलान किया था कि वह 1 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमत में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है.
वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा-किर्लोस्कर अपने ग्राहकों के लिए दिसंबर महीने में खास ऑफर लेकर आई है. 'Remember December'नाम के इस ऑफर के तहत कुछ कारों पर 1.10 लाख रुपये तक की छूट की पेशकश की गई है. टोयोटा ने 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है. पिछले माह ही टोयोटा ने ऐलान किया था कि वह 1 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमत में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि उसे यह फैसला विनिर्माण लागत और इनपुट लागत में बढ़ोतरी की वजह से करना पड़ा है.
31 दिसंबर तक डिलीवरी लेनी होगी
कंपनी की यह पेशकश उन्हीं कारों के लिए है जिसकी डिलीवरी 31 दिसंबर 2018 तक होगी. साथ ही कंपनी ने कहा है कि सरकारी कर्मचारी और कॉर्पोरेट कर्मचारियो को इसमें विशेष लाभ प्रदान किया जाएगा. यह छूट कंपनी की तरफ से तय मॉडल पर आधारित है.
इन कारों पर है छूट
Toyota Innova Crysta
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मल्टी पर्पस व्हीकल (एमपीवी) में से एक टोयोटा क्रिस्टा 45,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है. इसी तरह टोयोटा यारीस को आप 1 लाख रुपये तक के लाभ के साथ खरीद सकते हैं. साथ ही इस कार में आपको "खरीदो अभी, भुगतान करो मार्च 2019 में" का भी विकल्प मिलेगा.
Toyota Fortuner
भारत में एक बेहद ही पसंदीदा एसयूवी, फॉर्च्यूनर का सालाना लाभ 45,000 रुपये है. टोयोटा कोरोला ऑल्टिस की खरीदारी पर आप अधिकतम 1.10 लाख रुपये का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
Toyota Etios Liva & Platinum Etios
टोयोटा ईटीओस लिवा पर 23,000 रुपये और प्लैटिनम ईटीओस पर 38,000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं.
कम मेंटेनेंस खर्च का दावा
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन. राजा ने कहा कि हम अपनी गाड़ियों में विश्व स्तरीय क्वालिटी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके अलावा सुरक्षा और आरामदायक अनुभव देना हमारी प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि टोयोटा के उत्पादों की हमेशा से सराहना होती रही है. साथ ही इसकी रिसेल वैल्यू भी अधिक है, मेंटनेंस का खर्च भी कम है.