BULLET अब इस दमदार इंजन के साथ देगी दस्तक, होली के बाद होगी लॉन्च
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने बुलेट (Bullet) का नया टीजर जारी किया है. यह टीजर बुलेट Trial 350 और बुलेट Trial 500 के बारे में है. इस बाइक को होली के बाद 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने बुलेट (Bullet) का नया टीजर जारी किया है. यह टीजर बुलेट Trial 350 और बुलेट Trial 500 के बारे में है. इस बाइक को होली के बाद 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. बुलेट Trial 350 और बुलेट Trial 500 रॉयल एनफील्ड की क्लासिक सीरीज पर आधारित हैं. यह सिंगल सीटर बाइक हो सकती है.
गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक कंपनी ने Classic सीरीज की तुलना में बुलेट Trial 350 और बुलेट Trial 500 में कुछ बदलाव किए हैं. इसमें डुअल पर्पज ट्रायल और स्पोक व्हील फीचर जोड़ा गया है. Bullet Trial 350 19 इंच व्हील के साथ आ रही है. रीयल व्हील 18 इंच का होगा. इसका लुक भी यूनिक है.
फ्रंट और रीयर फंडर छोटे हैं. हालांकि टेल लैंप का डिजाइन अन्य मॉडलों जैसा ही है. इसमें कई तरह की एसेसरीज भी दी गई हैं. मसलन लगेज रैक, हेडलैंप प्रोटेक्शन, फॉर्क गेटर्स और फॉर्क बेस दिया गया है. सस्पेंशन क्लासिक सीरीज की बाइकों जैसा ही है.
कंपनी इसे डुअल रंग टोन में लॉन्च कर सकती है. यानि रेड-सिल्वर बॉडी में या कोई और. बुलेट Trial 350 की कीमत 1.7 लाख रुपए के आसपास होगी, जबकि बुलेट Trial 500 2.15 लाख रुपए (एक्सशोरूम) के आसपास होगी.