BULLET अब मिलेगी इतने रुपए महंगी, ये नए मॉडल जल्द आएंगे बाजार में
बुलेट (Bullet) बनाने वाली Royal Enfield ने अपनी कुछ बाइकों के दाम बढ़ा दिए हैं. ऐसा दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 1500 रुपए तक कीमतें बढ़ाई हैं.
बुलेट (Bullet) बनाने वाली Royal Enfield ने अपनी कुछ बाइकों के दाम बढ़ा दिए हैं. ऐसा दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 1500 रुपए तक कीमतें बढ़ाई हैं. हालांकि कंपनी ने इसकी कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन कंपनी की डीलरशिप पर रेट चार्ज रिवाइज हो चुका है.
यह भी खबर है कि कंपनी Bullet का नया एडिशन लॉन्च कर सकती है. अभी Bullet 350 और 500 का ट्रायल चल रहा है. इस बाइक की तस्वीरें हाल में लीक हुई थीं. इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. Street Café, ADV और रेट्रो आधारित bike के आने के बाद रॉयल एनफील्ड से कुछ नया वर्जन लाने की उम्मीद की जा रही है.
कार एंड बाइक की रिपोर्ट के मुताबिक Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 1.34 लाख रुपए हो गई है. वहीं Classic 350 की कीमत 1.53 लाख रुपए कर दी गई है. जबकि, सिग्नल्स एडिशन 1.63 लाख रुपए में उपलब्ध है. Himalayan बाइक की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने इसे 1.80 लाख रुपए कर दिया है. 650 twins की कीमत अब 2.49 लाख रुपए हो गई है. Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमत 2.64 लाख रुपए है.
रॉयल एनफील्ड ने अब सभी बाइकों में ABS देना शुरू कर दिया है. क्योंकि इस साल अप्रैल से हर बाइक में ABS होना जरूरी हो गया है. ABS लगाने से कंपनी की इनपुट कॉस्ट बढ़ गई है, इसीलिए कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.