Budget 2023: मर्सिडीज-बेंज, BMW और लेक्सस जैसी लग्जरी का कार है शौक! बजट में ऐलान के बाद महंगी हो जाएंगी इंपोर्टेड गाड़ियां
Budget 2023: बजट 2023 में कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने को लेकर ऐलान किया गया, जिसके बाद इंपोर्टेड कारें महंगी हो जाएंगी. लग्जरी कारमेकर्स मर्सिडीज बेंज, BMW और लेक्सस ने कहा कि उनकी कुछ लग्जरी व्हीकल्स मॉडल की कीमतें बढ़ने वाली हैं.
Budget 2023: अगर आप लग्जरी कार का शौक रखते हो, तो बजट में आपके लिए कुछ अहम ऐलान हुआ है, जिससे आपकी जेब पर अच्छा खासा असर पड़ सकता है. ये ऐलान है कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) बढ़ाने का. कस्टम ड्यूटी में इजाफा करने के बाद लग्जरी कार जैसे मर्जिडीज बेंज, BMW और लेक्सस कंपनियों की कारें महंगी होने वाली हैं. बजट 2023 में कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने को लेकर ऐलान किया गया, जिसके बाद इंपोर्टेड कारें महंगी हो जाएंगी. लग्जरी कारमेकर्स मर्सिडीज बेंज, BMW और लेक्सस ने कहा कि उनकी कुछ लग्जरी व्हीकल्स मॉडल की कीमतें बढ़ने वाली हैं. Budget 2023-24 में कुछ निश्चित फुली इंपोर्टेड व्हीकल्स पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने के बाद ये कारें महंगी होने वाली हैं.
40000 डॉलर से कम इनवॉइस वाली कारें होंगीं महंगी
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान घोषणी करते हुए बताया कि जिन इंपोर्टेड कार की इनवॉइस वैल्यू 40000 डॉलर (करीब 33 लाख) रुपए है, उनके 2 फीसदी और महंगे होने की उम्मीद है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कस्टम ड्यूटी पर 60-70 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी होंगे महंगे
इसी तरह, CBU फॉर्म में इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड व्हीकल्स (Electric Vehicles), जिसमें लागत, इंश्योरेंस और फ्रेट (CIF) शामिल नहीं है और उसकी वैल्यू 40000 डॉलर से ज्यादा है तो उन व्हीकल्स पर भी कस्टम ड्यूटी को 60 फीसदी से घटातक 70 फीसदी कर दिया है.
लग्जरी कंपनियों के MDs ने दी प्रतिक्रिया
मर्सिडीज बेंज के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO संतोष अय्यर का कहना है कि बेसिक कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी करने से कंपनी के कुछ चुनिंदा कार की कीमतें बढ़ सकती हैं. इसमें S-Class Maybach और CBUs जैसे GLB और EQB जैसे कारें शामिल हैं.
इसके अलावा BMW इंडिया ने कहा कि ये बजट लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर फोकस्ड था. BMW इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावह ने कहा कि ई-मोबिलिटी प्रोडक्शन, स्क्रैपेज पॉलिसी और नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन से संबंधित ऐलानों से फ्यूचर में काफी फायदा मिलने वाला है. हालांकि कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी से कुछ मॉड्लस की बिक्री पर असर पड़ सकता है.
इसी तरह लेक्सस इंडिया के प्रेसिडेंट नवीन सोनी का कहना है कि बजट में कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी करने के लिए बाद, कंपनी को अपने कुछ मॉडल्स की कीमतों में बदलाव कर पड़ सकता है. हालांकि कंपनी जीरो एमीशन के लिए फ्यूचर में कई कदम उठाने वाली है.