Bounce Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंटल स्टार्टअप बाउंस (Bounce) जल्द ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली है. इसके लिए कंपनी ने अगले 12 महीनों में लगभग 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने वाली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाउंस के को-फाउंडर और सीईओ विवेकानंद हालेकेर (Vivekananda Hallekere) ने कहा कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण और बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में लगभग 100 मिलियन (लगभग 742 करोड़ रुपये) का निवेश कर रही है.

इस महीने के अंत तक शुरू होगी प्री बुकिंग

विवेकानंद ने कहा कि कंपनी महीने के अंत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) मार्केट में पेश करेगी और इसकी डिलीवरी अगले साल फरवरी तक शुरू हो जाएगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

दो वेरिएंट में लॉन्च होगी ई-स्कूटर

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को मेनस्ट्रीम में लाना चाहते हैं. जब हम ईवी की बात कर रहे हैं, तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लाखों वाहन वास्तव में इसे व्यावहारिक रूप से देखें और इससे जुड़े इंफ्रा, रेंज या बैटरी से जुड़ें मुद्दों के बारे में चिंता न करें. हमारे पास इसके दो वेरिएंट होंगे और नवंबर के अंत तक हम प्री बुकिंग स्टार्ट कर देंगे. कंपनी फरवरी के अंत तक डिलिवरी शुरू कर देंगे.

क्या होगी कीमत

कंपनी को प्री बुकिंग में एक लाख से अधिक वाहनों की बुकिंग (Bounce E scooter Booking) मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कंपनी दो प्रकार से अपने वाहनों की कीमतों का निर्धारण करेगी. एक बैटरी वाली और एक बिना बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर. बैटरी के साथ हम इसे 70,000 रुपये से कम कीमत में और बैटरी के बिना 50,000 रुपये से कम कीमत में बेचने की योजना बना रहे हैं.

शहरों में लगेंगे स्वैपेबल चार्जिंग स्टेशन

बैटरी के साथ स्कूटर की कीमत थोड़ होगी, जिसमें कस्टमर्स को पोर्टेबल चार्जर के साथ अपने घर में बैटरी चार्ज करने में सक्षम होंगे. बिना बैटरी वाले वेरिएंट के लिए यूजर्स बैटरियों को सर्विस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बाउंस शहरों में स्वैपेबल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा. कस्टमर इन चार्जिंग स्टेशनों पर जाकर अपनी बैटरी को एक्सचेंज कर सकते हैं.

कंपनी ने बताया कि अभी बाउंस के पास भिवाड़ी में एक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है. वह एक और प्लांट के लिए जगह तलाश रही है.