Bounce launched E Scooter Infinity E1: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी फर्म Bounce ने गुरुवार को अपना पहला कन्ज्यूमर ई-स्कूटर 'Infinity E1' को  लॉन्च किया. Bounce ने Infinity E1 को दो ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसकी दिल्ली के एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये है. बाउंस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ ही भारत के ईवी इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा और बढ़ गई है.

क्या है कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bounce ने बताया कि बैटरी और चार्जर वाले ई स्कूटर की कीमत 68,999 रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) है, जबकि बिना बैटरी वाले स्कूटर की कीमत 45,099 रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) और बैटरी एज ए सर्विस की सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ई-स्कूटर के साथ 'बैटरी ऐज अ सर्विस' विकल्प की पेशकश घरेलू बाजार में अपनी तरह की पहली पहल है.

499 में कराएं प्री-बुक

Bounce ने बताया कि ग्राहक केवल 499 रुपये के शुरुआती रिफंडेबल पेमेंट के भुगतान के साथ इस स्कूटर को प्री-बुक कर सकते हैं. Bounce के ई-स्कूटर FAME II योग्य हैं.

कंपनी ने बताया कि उसके ई-स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग गुरुवार से शुरू हो रही है. इसके लिए कस्टमर्स को डिलिवरी अगले साल मार्च तिमाही के अंत कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम सेतक पूरे भारत में मिलने की उम्मीद है. 

भिवाड़ी में है प्लांट

Accel India, Accel US, Sequoia Capital India, Falcon Edge, Qualcomm, Omidyar Network, जैसे निवेशकों के जरिए बाउंस ने इस साल की शुरुआत में 7 मिलियन अमेरिकी डॉलर में भिवाड़ी (राजस्थान) में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट सहित 22 मोटर का अधिग्रहण किया था.

इसके अलावा, पिछले महीने की शुरुआत में, उसने ई-स्कूटर के निर्माण और अगले 12 महीनों में बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने के लिए 100 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की.

Bounce के भिवाड़ी प्लांट की सालाना कैपिसिटी 1,80,000 स्कूटर बनाने की है. भारतीय मार्केट को देखते हुए कंपनी दक्षिण भारत में एक और प्लांट लगाने की योजना बना रही है.

Bounce के को-फाउंडर और सीईओ, विवेकानंद हालकेरे ने कहा कि बाउंस Infinity E1 को भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर कस्टमर्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने नेटवर्क से बैटरी स्वैप करने और चार्ज करने वाले दोनों विकल्पों को प्रदान करने वाले पहले हैं.

4-5 घंटे में चार्ज होता है स्कूटर

कंपनी ने बताया कि Bounce ई-स्कूटर 48V 39 AH पोर्टेबल बैटरी के साथ आता है. यह स्वैप एंड गो बैटरी किसी भी रेगुलर इलेक्ट्रिक सॉकेट को सपोर्ट करती हैं. इसे 4-5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और प्रति चार्ज यह 85 किमी तक की रेंज देती है. यह 3 साल तक 5,000 किमी तक की वारंटी भी देता है.