अगर आप जावा (Jawa) की नई बाइक की बुकिंग कराना चाहते हैं तो 15 दिसंबर से यह सेवा शुरू हो जाएगी. आप अपने घर के पास के डीलर के यहां से इसकी बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी ने इसका बुकिंग एमाउंट मात्र 5000 रुपए रखा है. बुकिंग ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. लेकिन 15 दिसंबर के बाद आपको टेस्‍ट ड्राइव लेने की सुविधा भी मिलेगी. कंपनी कुछ डीलरों को जावा की नई बाइक पहले मुहैया कराएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 मॉडल उतारे कंपनी ने बाजार में

जावा ब्रांड को क्‍लासिक लेजेंड ने भारत में लॉन्‍च किया है. अभी कंपनी ने 2 बाइक बाजार में उतारी हैं. तीसरा मॉडल 2019 में आएगा. मौजूदा मॉडल जावा Forty two और जावा की कीमत क्रमश: 1.55 लाख रुपए और 1.64 लाख रुपए है. वहीं Perak की कीमत 1.89 लाख रुपए होगी.

कैसा है इंजन

जावा Forty two का इंजन 293 सीसी का है. यह सिंगल सिलेंडर वाली बाइक है. वहीं इससे महंगी जावा का इंजन भी इसी क्षमता का है. उसमें भी लिक्विड कूलड यूनिट लगी है. दोनों मॉडल की इंजन क्षमता एक जैसी है. साथ ही ब्रेक सेटअप और वजन भी समान है.

कैसा है लुक

जावा Forty two का क्‍लासिक लुक काफी शानदार है. इसका सर्कुलर हेडलैंप इसे और आकर्षक बनाता है. फ्यूल टैंक भी नए तरीके का है. रेट्रो डिजाइन साइड पैनल सबसे बड़ी खूबी है, जो इसे अन्‍य मॉडलों से अलग करते हैं.