गजब की हैं ये e-bike, सिंगल चार्ज में 160 किमी सफर और 5 घंटे में फुल चार्ज जैसे फीचर्स खुश कर देंगे दिल, जानें खासियतें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 21, 2023 02:30 PM IST
Himiway new electric bike: देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक साइकिल कंपनी Himiway ने अपनी नई e-bikes को पेश किया है. इनमें Himiway Pony, Himiway Rambler और Himiway Rhino ई-बाइक शामिल हैं. कंपनी दावा करती है कि पुराने मॉडल की तुलना में ये नए मॉडल इंप्रूव्ड बैटरी लाइफ और एक्सटेंडेड रेंज के साथ आते हैं. आइए जानते हैं Hiniway की इस नई इ-बाइक के बारे में.
1/4
Himiway ई-बाइक्स की कीमत
Himiway Rhino की कीमत 2,63,939 रुपए के करीब है, जबकि डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 2,47,438 रुपए हो जाती है. वहीं Himiway Rambler की कीमत लगभग 1,15,427 रुपए) है, हालांकि डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1,07,176 रुपए हो जाती है. वहीं Himiway Pony की कीमत करीब 45,296 रुपए है, जो कि डिस्काउंट के बाद 41,170 रुपए हो जाती है. 2
2/4
Himiway Pony स्पेसिफिकेशंस
Himiway Pony एक मिनी बाइक है, जिसका वजन सिर्फ 33 lbs है और यह 240 lbs तक लोड कर सकती है. यह बाइक 300 W मोटर से लैस है जो कि 16 मील (25.74 किमी) की स्पीड प्रदान करती है. रेंज की बात की जाए तो यह एक बार चार्ज होकर 20 मील (32.18 किमी) की दूरी तय कर सकती है. जो ग्राहक कम दूरी के लिए इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह उनके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
TRENDING NOW
3/4
Himiway Rambler स्पेसिफिकेशंस
Himiway Rambler एक सिटी ई-बाइक है जो कि स्पीड और कंफर्ट दोनों प्रदान करती है. इस बाइक में 500 W की मोटर दी गई है जो कि 62 Nm का टॉर्क प्रदान करती है. अगर आप लंबी दूरी के लिए ट्रैवल करना चाहते हैं तो यह सही ऑप्शन है. इस बाईक में 720 Wh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 55 मील (88.51 किमी) की रेंज प्रदान करती है.
4/4