Best Electric Scooters: भारत में मिलने वाले बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट, जानिए कीमत और फीचर्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Dec 04, 2022 03:26 PM IST
Best Electric Scooters: इस समय देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी डिमांड है. क्योंकि पेट्रोल डीजल वाले वाहनों को चलाना अब काफी महंगा हो गया है. इसमें सबसे ज्यादा तेजी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में देखी जा रही है. ऐसे में यदि आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहें बाजार में मौजूद कुछ शानदार मॉडल्स के बारे में.
1/8
ओला एस वन
2/8
एथर 450X
एथर 450X- Ather के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5400 वाट का PMSM इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो कि एक 3.7 kWh के बैटरी पैक से जुड़ा हुआ है. इसको चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है और इसकी रेंज 60 किमी प्रति चार्ज है. यह दो वेरिएंट एथर 450 प्लस जेन 3 और एथर 450X जेन 3 में आता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये से 1.58 लाख रुपये के बीच है.
TRENDING NOW
3/8
टीवीएस आई क्यू
टीवीएस आई क्यूब- TVS iQube में 4.4kW का एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. यह मोटर 3kW की पावर और 33 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह दो वेरिएंट S और ST में उपलब्ध है. जिनकी टॉप स्पीड क्रमशः 78 किमी प्रति घंटे और 82 किमी प्रति घंटे है. इसमें 3.04kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे 100 Km की रेंज प्रदान करता है, वहीं इसके टॉप मॉडल में 4.56kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है जो 145 km की रेंज देता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 99,000 रुपये से 1.12 लाख रुपये है.
4/8
ओला एस1 प्रो
ओला एस1 प्रो- Ola S1 Pro भारत में सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है. यह ₹1,29,999 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है. S1 Pro में 181 किमी की रेंज मिलती है और यह 3.97 kWh के बैटरी पैक पर चलती है. फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके S1 प्रो को केवल 18 मिनट में 75 किमी तक इस्तेमाल करने के लिए चार्ज किया जा सकता है.
5/8
Nyx HX
6/8
ओकिनावा आई-प्रैसे
7/8
हीरो विडा वी 1
हीरो विडा वी 1- हीरो विडा वी 1 स्कूटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें IP67 रेटेड 3.94kWh या 3.44kWh का बैटरी पैक मिलता है. V1 प्रो और V1 प्लस में क्रमशः 165 Km और 143 Km की रेंज मिलती है. इनकी टॉप स्पीड 80 kmph है और इन्हें मात्र 65 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये से 1.39 लाख रुपये है.
8/8