2022 TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar 125: कीमत फीचर्स और लुक में है कड़ी टक्कर, आप कौन सी लेना चाहेंगे?
Written By: सौरभ सुमन
Thu, Oct 20, 2022 12:27 PM IST
2022 TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar 125: टीवीएस मोटर ने अपनी रेडर बाइक का 2022 मॉडल पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे बीते बुधवार को इस बार टीएफटी स्मार्ट नेविगेशन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है. 125cc की यह बाइक बजाज पल्सर 125 से सीधे मुकाबला करने वाली है. अब सवाल यह है कि अगर इन दोनों बाइक में से कोई एक खरीदनी हो तो कौन सी खरीदी जाए. बेशक पसंद आपकी होगी, लेकिन हम यह इन दोनों मोटरसाइकिल (TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar 125) पर चर्चा कर लेते हैं, ताकि फैसला लेने में आपको कुछ मदद मिल सके.
1/5
कीमत कितनी है
2/5
दोनों बाइक के इंजन
TRENDING NOW
3/5
बाइक के फीचर्स
2022 TVS Raider 125 में 5 इंच टीएफटी क्लस्टर, वॉयस असिस्ट, TVS SMARTXONNECTT M प्लेटफॉर्म,ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, कॉल हैंडलिंग, टर्न बाई टर्न नेविगेशन, नोटिफिकेशन मैनेजमेंट,60 से ज्यादा डिजिटल फीचर्स, मल्टीपल राइड मोड और मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं. बजाज पल्सर 125 में टेलिस्कोपिक फ्रंट, एंटी स्किड टेक्नोलॉजी, डिजिटल स्पीडोमीटर,ओडोमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर,साइड स्टैंड इंडिकेटर आदि फीचर्स मिलेंगे, लेकिन टीवीएस रेडर की तरह टीएफटी क्लस्टर या वॉयस असिस्ट जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे.
4/5