भारत में पहली बार! नहीं भरी EMI तो रास्ते में ही बंद हो जाएगी बाइक, ये e-bike कंपनी ला रही फीचर
India's First remote controlled e-bike: इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए अगर किसी ने अपनी इ-बाइक की EMI नहीं भरी है, तो कंपनी उसे Remotely रास्ते में बंद कर देगी. आइए जानते हैं कैसे काम करता है फीचर.
India's First remote controlled e Bike: मार्केट में e-bike की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अधिकतर लोगों का भरोसा इ-बाइक बन गया है. अगर आप भी उन्हीं में से हैं, जिन्होंने इ-बाइक खरीदी है, खासकर की EMI पर. उन लोगों के लिए ये जरूरी अपडेट है. बता दें, RattanIndia की इ-बाइक कंपनी ने Revolt Motors के इस्तेमाल से नई टेक्नोलॉजी पेश की है. इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए अगर किसी ने अपनी इ-बाइक की EMI नहीं भरी है, तो कंपनी उसे Remotely रास्ते में बंद कर देगी. आइए जानते हैं कैसे काम करता है फीचर.
चिप की मदद से होगी कंट्रोल
दरअसल अगर आपने अपनी इ-बाइक EMI पर खरीदी है, तो उसे Rattan India कंपनी Revolt Motors टेक्नोलॉजी की मदद से रास्ते में ही बंद कर देगी. EMI पर खरीदी गई Revolt RV सीरीज में ट्रैकिंग चिप इन्सटाल्ड होगा. उसी चिप की मदद से कंपनी इ-बाइक को पूरी तरह से बंद कर देगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
भारत में पहली बार!
वाहन निर्माता कंपनी का इ-बाइक्स पर पूरा कंट्रोल होगा. अगर किसी ने भी समय रहते EMI नहीं भरी, तो कंपनी उसे बंद कर देगी. भारत में पहली बार इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल RattanIndia की NBFC फर्म पिछले चार सालों से ग्राहकों को EMI दे रही है. कंपनी दावा करती है कि इनोवेशन के बाद लोन डिफॉल्ट संख्या लगभग जीरो हो जाती है. ऐसे में कस्टमर्स इ-बाइक को EMI के जरिए केवल 5,715 रुपए में घर ले जा सकते हैं.
बता दें, 2021 में 34% हिस्सेदारी हासिल करने के बाद, RattanIndia ने 2023 की शुरुआत में, फाउंडर राहुल शर्मा से बची हिस्सेदारी भी खरीद ली थी. फिलहाल सालाना 1.20 लाख बाइक की क्षमता है, जिसमें से कुल 35 डीलरशिप है.
01:04 PM IST