Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0: दमदार लुक के साथ आया नया वर्जन, 'Hero Connect' बनाता है इसे अलग
Hero Motocorp ने अपना नया Xtreme 160R Stealth 2.0 एडिशन लॉन्च किया है. इसका एक खास फीचर एम्बेडेड होगा "Hero Connect", यह एक स्मार्ट मोबिलिटी डिवाइस है जो राइडर्स को कनेक्टेड रहने देती है.
प्रीमियम सेगमेंट में अपना पोर्टफोलियो मजबूत करने के लिए मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने फेस्टिव सीजन से पहले अपना नया Xtreme 160R Stealth 2.0 एडिशन लॉन्च किया है. इसका एक खास फीचर एम्बेडेड होगा "Hero Connect", यह एक स्मार्ट मोबिलिटी डिवाइस है जो राइडर्स को कनेक्टेड रहने देती है, जिससे वे लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा यह डिवाइस राइडर को कई तरह के नॉटिफिकेशन भेज सकती है. हीरो एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ 2.0 देशभर में हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में 1,29,738 (एक्स-शोरूम दिल्ली) के प्राइस पर अवेलेबल होगा.
हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के प्रमुख, मालो ले मैसन ने कहा, “यह नया वर्जन स्टेल्थ और स्मार्ट दोनों है, जिसे लालिमायुक्त काले रंग में उत्साही सवारों के लिए, और हमारे क्लाउड कनेक्टेड सिस्टम कनेक्ट 1.0, तकनीक-प्रेमी उपभोक्ताओं के लिए पेश किया गया है. स्टील्थ और स्मार्ट - यह हीरो एक्सट्रीम स्टील्थ 2.0 है."
रंजीवजीत सिंह, चीफ ग्रोथ ऑफिसर (सीजीओ) ने कहा , "एक्सट्रीम 160R एक ट्रेलब्लेज़र रहा है और इसकी काफी मांग बनी हुई है. 2.0 संस्करण में एक्सट्रीम 160R स्टील्थ के समृद्ध प्रोफाइल को लॉन्च करते हुए हमें खुशी हो रही है."
Xtrem 160R Stealth 2.0 एडिशन की क्या हैं खूबियां?
परफॉर्मेंस पर क्या हैं दावे
नए हीरो एक्सट्रीम में 160R स्टील्थ 2.0 संस्करण 163 cc एयर-कूल्ड बीएस-VI इंजन है जिसमें एक्ससेन्स (Xsens) तकनीक और उन्नत प्रोग्राम-ईंधन-इंजेक्शन शामिल हैं. इंजन 15.2PS @ 6500 आरपीएम का प्रभावशाली पावर आउटपुट देता है. 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 4.7 सेकंड में प्राप्त करके यह एक वर्ग में लीड कर रहा है और फास्ट लेन में शामिल हो रहा है.
दमदार डिजाइन और स्पेसिफिकेशन
नई एक्सट्रीम 160R स्टील्थ 2.0 की रहस्यमयी मैट ब्लैक शेड, टेलिस्कोपिक फोर्क, फ्रेम और पिलियन ग्रिप पर शानदार रेड डिजाइन के साथ इसकी प्रेजेंस दमदार है. नया बेली श्राउड एक्सट्रीम की कैपेसिटी बढ़ाता और नक्कल गार्ड से बेहतर सुरक्षा मिलती है.
"Hero Connect" से मिलेगा कनेक्टिविटी फीचर
एम्बेडेड हीरो कनेक्ट ऐप नए हीरो एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ 2.0 में राइडिंग अनुभव और सुरक्षा को और बढ़ाता है. यह राइडर को अपने वाहन के बारे में अपडेट रखने के लिए कई तरह के अलर्ट देता है, जैसे स्पीड अलर्ट में जब भी गाड़ी सवार पहले से निर्धारित गति सीमा को पार करता है तो एक ऐप नोटिफिकेशन भेजता है. टॉपल अलर्ट में गाड़ी के के गिरने की स्थिति में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर नोटिफिकेशन और SMS भेजता है.
टो अवे अलर्ट में किसी भी अनऑथराइज्ड गाड़ी की एक्टिविटी का पता चलने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन और SMS भेजता है. इसके अलावा एक अनप्लग अलर्ट भी है, जैसे कि अगर डिवाइस को अनप्लग किया गया है और राइडर के इंटरफेरेंस की जरूरत है तो इसका नॉटिफिकेशन आएगा.