Auto News: नए साल में नए वाहनों का मार्केट में आना जारी है. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपना नया स्कूटर हीरो जूम (Hero Xoom) मार्केट में उतार दिया है. अगर आप 110cc स्कूटर खरीदने की तैयारी में हैं तो यह आपके लिए सही समय है. आप इस नए स्कूटर पर विचार कर सकते हैं. यह स्कूटर लेटेस्ट फीचर्स और नए डिजाइन के साथ मार्केट में उपलब्ध है. स्कूटर की शुरुआती इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 68,599 रुपये है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर को तीन ट्रिम-  LX -Sheet Drum,  VX - Cast Drum और ZX - Cast Drum में पेश किया है.

इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HERO XOOM LX -Sheet Drum -  68,599

HERO XOOM VX - Cast Drum - 71,799

HERO XOOM ZX - Cast Drum - 76,699 

Hero Xoom का इंजन

नए स्कूटर हीरो जूम में 110cc BS-VI इंजन लगा है जो .05 BHP @ 7250 RPM का मैक्सिमम पावर देता है और 8.7 Nm @ 5750 RPM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर में हाई फ्यूल एफिसिएंसी और i3S पेटेंटेड टेक्नोलॉजी मौजूद है. नया स्कूटर जूम इस सेगमेंट में इंडस्ट्री का पहला कॉर्नर बेंड लाइट, बड़े और चौड़ा टायर वाला स्कूटर है. इसके अलावा इसमें फ्यूचरिस्टिक्स डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी, अनमैच्ड एगिलिटी और सुप्रीम कम्फर्ट का एक्सपीरियंस होगा. 

पांच कलर में खरीदने का विकल्प

Hero Xoom स्कूटर को आप पांच कलर- पोलस्टार ब्लू, ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और मैट एब्रैक्स और ऑरेंज में खरीद सकते हैं. शीट ड्रम वेरिएंट पोलस्टार ब्लू में और कास्ट ड्रम वेरिएंट पोलस्टार ब्लू,ब्लैक और पर्ल सिल्वर व्हाइट कलर में उपलब्ध हैं.

Hero Xoom में स्फीपेशल फीचर्स

Hero MotoCorp के इस स्कूटर में 25 से ज्यादा पेटेंट एप्लीकेशन मौजूद हैं. स्कूटर में नई टेक्नोलॉजी हीरो इंटेलीजेंट कॉर्नरिंग लाइट सेफ्टी के हिसाब से बेहद खास है. यह टर्निंग के समय ब्लाइंड स्पॉट को लेकर संकेत देगा. हीरो जूम में XSens Technology प्रोग्राम किया हुआ है, जो परफॉर्मेंस, ड्यूरेबिलिटी, सेफ्टी और फ्यूल इकोनॉमी को बेहतर बनाती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें