Auto Expo 2023: ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो-2023 में Joy e Bike ने अनब्रेकेबल बाइक्स लॉन्च किया है. कंपनी ने मिहॉस ईवी (Mihos EV) पेश की है. फुल चार्ज में इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी की रेंज और 40 KMPH की रफ्तार देगी. स्कूटर की बॉडी लाइन को खास मैटेरियल से तैयार किया गया है और ये काफी स्ट्रॉन्ग है. पॉली डायक्लोपैंटाडीन मैटेरियल से बॉडी बनी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Joy e Bike ने रॉकफैलर (Rockefeller) को अनविल किया है. कंपनी इसको आगे लॉन्च करेगी. गाड़ियों में ट्विन डिस्क ब्रेक के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही ब्लूटूथ (Bluetooth) दिया जा रहा है जो इसे Joy e ऐप से कनेक्ट कर कंट्रोल कर सकेंगे. स्कूटर में एंटीथेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड और जीपीएस जैसे खास फीचर्स भी दिए गए  हैं.

ये भी पढ़ें- Auto Expo 2023: आज से आपके लिए भी खुल गया दुनिया का 'सबसे बड़ा ऑटो मेला', चेक कर लें टिकट प्राइस और टाइमिंग

Rockefeller में दिए गए ये फीचर्स

सेमी‌ इलेक्ट्रॉनिक बाइक रॉकफैलर मोटरसाइकिल में हाइड्रॉलिक ब्रेक, व्हीकल ट्रैकिंग फीचर, जियो फेसिंग और ऑडियो प्लेबैक जैसे फीचर्स लैस किए गए हैं. ये इलेक्ट्रिक बाइक 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी ने ऑफ रोड एसयूवी JIMNY और FRONX पर से उठाया पर्दा, देखें लुक जानें क्या हैं खूबियां

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें