ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर इस शहर की पुलिस ने काटे 4000 से ज्यादा चालान, दी ये सलाह
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 1 नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत पूरे कागजात साथ में नहीं रखने या नियमों का उल्लघंन करने पर चालान काटे जा रहे हैं. 1 नवंबर से यातायात जागरुकता माह के तहत लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 1 नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत पूरे कागजात साथ में नहीं रखने या नियमों का उल्लघंन करने पर चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों और वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है.
400 से ज्यादा चालान कटे
यातायात पुलिस ने 1 नवंबर से 5 नवंबर तक नियमों की अनदेखी करने वाले 4,255 वाहनों के चालान काटे और 5 वाहनों को जब्त किया. इस दौरान बिना हेलमेट चलने वाले 3,500, बिना सीट बेल्ट के 300, दोपहिया पर तीन सवारी के लिए 432 , शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 25 चलान काटे गए. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल पांच वाहनों को सीज भी किया गया है.
नियमों का पालन करने की अपील
यातायात पुलिस ने आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी. शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन ने कहा कि 1 नवंबर से यातायात जागरुकता माह के तहत लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इसके बाद भी जो लोग नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं. पिछले पांच दिनों में चालान का आंकड़ा 4,255 हो गया है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिंदगी बेहद कीमती है, ऐसे में सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें