बिहार में आप घर बैठे अपने वाहन का पॉल्‍यूशन चेक करवा सकते हैं. दरअसल, यह संभव हुआ है औरंगाबाद के एक नौजवान के आविष्‍कार से. उसने प्रदूषण जांच के लिए मोबाइल वैन सेवा की शुरुआत की है. उसने परिवहन विभाग के सामने मोबाइल वैन का डेमो भी दिया, जिसे जल्‍द मंजूरी मिल सकती है. परिवहन विभाग ने कहा कि जल्द ही इस सेवा को जमीन पर उतारा जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या करना होगा 

बिहार परिवहन विभाग औरंगाबाद के अरुणजय सिंह के साथ मिलकर प्रदूषण मोबाइल वैन सेवा शुरू करने जा रहा है. ये मोबाइल वैन आपके घर आएगी और आपके वाहनों का प्रदूषण जांच कर प्रमाणपत्र दे देगी. परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि औरंगाबाद के अरुणजय सिंह की पहल पर इसकी शुरुआत की गई है. ये सेवा उन लोगों के लिए है, जो किसी कारणवश प्रदूषण जांच केन्द्र पर नहीं पहुंच पाते हैं. 

पटना में 10 मोबाइल वैन

एक महीने के अंदर पटना शहर में 10 मोबाइल वैन शुरू करने की योजना है. परिवहन विभाग के साथ सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदूषण मोबाइल वैन सेवा शुरू हो जाएगी. फिलहाल पटना में 10 मोबाइल वैन शुरू करने की योजना है. संजय अग्रवाल ने कहा कि इससे रोजगार भी पैदा होंगे. बेरोजगार नौजवान प्रदूषण मोबाइल वैन सेवा को शुरू कर सकते हैं. 

कैसे शुरू करें अपना बिजनेस

मोबाइल वैन शुरू करने वालों को परिवहन विभाग के प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी. बैंक से भी लोन की सुविधा मिले इसके लिए बैंक से भी बातचीत हो चुकी है. वैन का ऑपरेटर प्राइवेट होगा लेकिन परिवहन विभाग मूल्य तय करेगा.

डेमो वैन 

प्रदूषण जांच मोबाइल सेवा शुरुआत करने वाले अरुणजय ने कहा कि ये डेमो वैन है. परिवहन विभाग से परमिशन मिलते ही सेवा की शुरुआत हो जाएगी. टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, वैन से दूर-दराज के लोगों को फ़ायदा होगा.

एकसाथ 4 लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रदूषण मोबाइल वैन सेवा में 4 लोग रहेंगे. परिवहन विभाग का कहना है कि इससे रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे. बेरोजगार नौजवान इस वैन सेवा की शुरुआत कर सकते हैं, परिवहन विभाग उसे मदद करेगा और बैंक से लोन की सुविधा भी मुहैया होगी. परिवहन विभाग को उम्मीद है कि प्रदूषण मोबाइल वैन सेवा सफल प्रयोग होगा.