Bharat Mobility 2025 में दस्तक दे सकती हैं ये 10 कार; टाटा से लेकर मारुति तक...इन मॉडल का होगा डेब्यू
भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो की शुरुआत 17 जनवरी से हो रहा है और 19 से 22 जनवरी तक ये आम लोगों के लिए खुला रहेगा. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में कई ऑटो कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती हैं.
हर साल देश में ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाता है लेकिन पिछले 2 साल से भारत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो (Bharat Mobility Global Auto Expo) का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो की शुरुआत 17 जनवरी से हो रहा है और 19 से 22 जनवरी तक ये आम लोगों के लिए खुला रहेगा. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में कई ऑटो कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती हैं. कुछ कंपनियों ने तो अपनी नई कार को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस बार ऑटो एक्सपो में कौन-कौन सी कार का डेब्यू हो सकता है?
ये कार हो सकती हैं लॉन्च
Hyundai Creta EV
Hyundai की ओर से कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जाएगा. ये कार 17 जनवरी को लॉन्च होगी. ये कार दो बैटरी वेरिएंट के साथ आएगी और इसमें 470 किमी तक की रेंज का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा कार में कई सारे सेफ्टी और स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिलने वाले हैं.
Maruti E Vitara
मारुति सुजुकी की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कार भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में पेश की जाएगी. ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है. ये Grand Vitara का इलेक्ट्रिक वेरिएंट होगा. कंपनी ने इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को पहली बार 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया था.
Tata Harrier EV
Tata Motors की ओर से हैरियर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने बीते साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में इस कार को पेश किया था लेकिन तब स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी नहीं दी थी लेकिन इस साल इस कार को लॉन्च किया जाएगा.
Tata Sierra EV
टाटा मोटर्स की ओर से Tata Sierra EV को भी पेश किया जा सकता है. टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी में जो पोर्टफोलियो है, वो अभी किसी इंडियन कंपनी के पास नहीं है. इस कार के भी कॉन्सेप्ट वर्जन को कंपनी ने बीते साल ऑटो एक्सपो में दिखाया था.
MG Cyberster
JSW MG Motor के ज्वाइंट वेंचर MG Select के तहत पहली कार MG Cyberster को लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जो इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. इस कार में सिजर डोर समेत कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं.
Mahindra BE 6
महिंद्रा ने भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को थोड़ा अपडेट किया. इस दौरान कंपनी ने 2 कार को अनवील किया. इसमें Mahindra BE 6 भी शामिल है. इस कार को औपचारिक तौर पर भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा और हर वेरिएंट की कीमत सामने आएगी.
Mahindra XEV 9e
महिंद्रा की ओर से XEV 9e को भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने नवंबर 2024 में इस कार को Mahindra Be 6 के साथ पेश किया था लेकिन इस कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया. अब कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा करेगी.
Skoda Superb
स्कोडा की ओर से एक कार को इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है. इस कार का नाम है Skoda Superb. इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है. ये कार पूरी तरह से भारत में इम्पोर्ट की जाएगी और बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
MG Mifa9
MG Motors की ओर से साइबरस्टर के अलावा एक और कार को पेश किया जा सकता है. कंपनी की ओर से MG Mifa9 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. हालांकि इस कार में क्या फीचर्स मिलेगे, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
Toyota E Hyryder
टोयोटा की ओर से भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. Toyota Hyryder का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश किया जा सकता है. इस कार को मारुति विटारा इलेक्ट्रिक के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है और उसी कार के कुछ फीचर्स को दिया जा सकता है.