₹1 लाख से कम कीमत में महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये Scooter, खरीदने से पहले जरूर देख लें लिस्ट
वैसे तो मार्किट में कई स्कूटर्स आपको मिल जायेंगे जो हर सेगमेंट की जरूरत को पूरा करते है. लेकिन आज हम खास महिलाओं के लिए 5 ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल परफॉरमेंस में हिट हैं बल्कि माइलेज और कम्फर्ट में भी लाजवाब हैं.
टू-व्हीलर राइडिंग की बात हो तो केवल पुरुष ही स्टाइल, पावर और लुक्स के फैन नहीं होते, महिलाएं भी इसमें शामिल हैं. अब महिलाएं या लड़कियां स्कूटर में सिर्फ खूबसूरती या आसान फीचर्स वाले ऑटोमैटिक स्कूटर्स को ही तवज्जो नहीं देतीं, बल्कि, पुरुषों की तरह महिलाएं भी पावर स्कूटर की डिमांड कर रही हैं. इसलिए आज हम महिलाओं के लिए 5 बेहतरीन लुक और परफोर्मेंस वाले स्कूटर पेश कर रहे हैं. देखें लिस्ट.
1. TVS Jupiter
टीवीएस जुपिटर की कीमत 73,340 से शुरू होती है. भारत में यह 6 वेरिएंटस और 16 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके टॉप मॉडल की प्राइस 89,748 है. जुपिटर में 109.7 ccbs6-2.0 engine दिया गया है जो 7.88 PS पावर और 8.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
2. Suzuki Access 125
सुजुकी एक्सेस 125 में 124 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.7 PS @ 6750rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5 L है. सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत Rs 79,899 से लेकर Rs 90,000 है. स्कूटर सीबीएस या कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है. सुजुकी एक्सेस 125 राइड कनेक्ट एडिशन ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाले सक्षम डिजिटल कंसोल के साथ आता है जो वाहन को राइडर के स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकता है
3. Yamaha RayZR 125
TRENDING NOW
Yamaha RayZR 125 की कीमत 84,730 से शुरू होती है. भारत में यह 5 वेरिएंटस और 12 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके टॉप मॉडल की प्राइस 94,830 है. रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड में 125 ccbs6-2.0 engine दिया गया है जो 8.2 PS पावर और 10.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है. Yamaha का दावा है कि स्कूटर 0 से 60 kmph की रफ्तार मात्र 7.6 सेकंड में पकड़ता है. इंजन काफी रिफाइन्ड है.
4. TVS Scooty Zest
भारत में टीवीएस स्कूटी जेस्ट की कीमत 73,931 से शुरू होती है और 75,293 तक जाती है. टीवीएस स्कूटी जेस्ट 2 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें टीवीएस स्कूटी जेस्ट ग्लोस, टीवीएस स्कूटी जेस्ट मैट सीरीज शामिल है. टीवीएस स्कूटी जेस्ट मैट सीरीज टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 75,293 है. स्कूटी में 109.7 ccbs6-2.0 engine दिया गया है जो 7.81 PS पावर और 8.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसका वजन 103 kg है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.9 L है.
5. Hero Pleasure Plus
हीरो प्लेज़र+ 2 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है. हीरो प्लेज़र+ में 110.9cc का BS6 इंजन है जो 8 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है. फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो प्लेज़र + दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है. इस प्लेजर+ स्कूटर का वजन 104 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 4.8 लीटर है भारत में यह स्कूटर 74,958 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
01:58 PM IST