₹1 लाख तक की रेंज में Best Scooter- पेट्रोल या इलेक्ट्रिक दोनों में खरीदने के हैं शानदार ऑप्शन
Best Scooter under 1 lakh: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर में रुचि रखते हैं तो उसमें भी कुछ अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे. इस बजट में आपको नए फीचर्स और लुक वाले कई स्कूटर मिल सकते हैं.
Best Scooter under 1 lakh: अगर आप एक लाख रुपये तक के बजट (Best Scooters Under 1 Lakh in India) में स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको मार्केट में इसके ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर में रुचि रखते हैं तो उसमें भी कुछ अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे. इस बजट में आपको नए फीचर्स और लुक वाले कई स्कूटर मिल सकते हैं. हम यहां ऐसे ही कुछ स्कूटर की चर्चा करते हैं, ताकि आपको कुछ आसानी हो.
टीवीएस जुपिटर 125
एक लाख रुपये तक के बजट में टीवीएस जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) एक बेहतर ऑप्शन है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 73,400 रुपये है. TVS Motor के Jupiter का 110cc वर्जन मार्केट में पहले से ही है. Jupiter 125 से कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को अपग्रेड किया है. स्कूटर में 124.8 cc, Single cylinder, 4 stroke, Air cooled इंजन लगा है. इसे तीन कलर में खरीद सकते हैं.
होंडा एक्टिवा 125
होंडा टू व्हीलर का काफी पॉपुलर स्कूटर है Honda Activa 125. होंडा एक्टिवा 125 को आप 73203 रुपये की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें 123.97 cc, Fan Cooled, 4 Stroke, SI Engine लगा है. इसमें ट्यूबलेस टायर मिलेंगे. होंडा का यह स्कूटर मार्केट में अग्रणी है. इसकी परफॉर्मेंस शानदार है.
यामाहा फसिनो 125 एफआई
यामाहा की काफी दमदार स्कूटर है यामाहा फसिनो 125 एफआई (Yamaha Fascino 125 Fi). फसिनो 125 एफआई स्कूटर को शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 74,530 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्कूटर में BS VI compliant, air cooled, fuel injected (Fi), 125 cc blue core इंजन लगा है. इसमें मेंटेनेंस फ्री बैटरी लगी है.
ओला एस 1
ओला इलेक्ट्रिक का स्कूटर ओला एस 1 (ola s1) भी खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 99,999 रुपये है. यह स्कूटर 10 रंगों में उपलब्ध है. एक बार फुल चार्ज होने पर 181 किलोमीटर का सफर पूरा करता है. इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह 3.0 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है.
अप्रिलिया स्टॉर्म 125
अप्रिलिया का स्कूटर Aprilia Storm 125 भी अलग डिजाइन में दमदार स्कूटर है. आप इसे 87 हजार रुपये दिल्ली एक्सशोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें 124.5 cc, 3-valve, 4 stroke इंजन लगा है. इसमें फ्यूल टैंक की क्षमता 6.5 लीटर है. आपको इसमें 12 इंच टायर मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टीवीएस आईक्यूब
टीवीएस मोटर का इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (tvs iqube) भी एक बेहतर ऑप्शन है. दिल्ली में ऑनरोड कीमत 1,07,938 रुपये है. यह फुल चार्ज में 75 किलोमीटर का सफर पूरा करता है. इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी डिजायन और लुक आकर्षक है.
सुजुकी एक्सेस 125
सुजुकी का भी 125सीसी स्कूटर है सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125). इसकी शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 73,400 रुपये है. इसमें 4 STROKE, 1-CYLINDER, AIR COOLED इंजन है.