सस्ते उत्पाद बनाने वाली Detel सबसे सस्ता e-Scooter लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि इससे सस्ता स्कूटर पूरी दुनिया के किसी भी देश में नहीं है. इस स्‍कूटर को अप्रैल में लॉन्‍च किया जाएगा. कंपनी अपने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर Detel Easy Plus को अप्रैल 2021 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीटल ईजी प्लस के फीचर्स

ब्रांड 'डीटल डिकार्बोनिज इंडिया' पहल के तहत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया जा रहा है. फीचर्स की बात करें तो Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सिंगल चार्ज पर 60 km तक की दूरी तय कर सकेगा और इसमें 20Ah की बैटरी होगी. कंपनी का दावा है कि Detel Easy Plus सबसे सस्ता होगा और जिस कीमत में यह आ रहा है वह भारतीय सड़कों के लिए सबसे किफायती होगा. Detel Easy Plus के पीले (Yellow), लाल (Red) और रॉयल ब्लू कलर में लॉन्च होने की उम्मीद है.

कीमत और दूसरी खासियत

कंपनी ने पिछले साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Detel Easy पेश किया था. इसकी कीमत GST सहित कुल 19,999 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे कम खर्चे में चलाया जा सकेगा. Zee news के मुताबिक दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. 7 से 8 घंटे में फुल चार्जिंग का दावा भी किया जा रहा है. यह भी कहा है कि फुल चार्जिंग के बाद 60 किलोमीटर तक की दूरी इससे तय की जा सकती है.

पर्यावरण बचाने की मुहिम

डीटल फाउंडेशन की संस्थापक गीतिका भाटिया का कहना है कि Detel इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के साथ-साथ पर्यावरण बचाने की मुहिम भी शुरू की जाएगी. इस पहल के तहत ग्राहकों को एक व्यक्तिगत प्रमाण पत्र के साथ सराहना का एक टोकन दिया जाएगा. खास बात यह होगी कि इस प्रमाणपत्र में उस ग्राहक के नाम पर लगाए गए पेड़ का जियोटैग भी होगा, जो उन्हें वर्चुअली पेड़ के स्थान तक ले जाने में मदद  करेगा.

डीटल पहले भी पेश कर चुकी है सस्ते प्रॉडक्ट

डीटल कंपनी ने पिछले साल 1 Guru के नाम से एक फोन भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत महज 699 रुपये थी. इस फोन में 16 जीबी की मेमोरी है जो एक्सपेंडेबल है. साथ ही फ्लैशलाइट, जीपीआरएस और बीटी डायलर जैसे स्मार्ट फीचर हैं. कंपनी ने दो नए कलर वेरिएंट नेवी ब्लू और ब्लैक में इस फोन को पेश किया था. कंपनी का दावा है कि जल्द ही वो महज 3999 रुपये में एलईडी भी लॉन्च करने वाली है.

सस्‍ता Power Bank

Detel ने सस्‍ता और ज्‍यादा पावर वाला Power Bank लॉन्‍च किया है. यह पावर बैंक 10000 mAh और 20000 mAh कैपेसिटी का है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्‍ता Power bank है. इसकी कीमत क्रमश: 349 रुपए और 699 रुपए है.