बैंड-बाजा-बारात: फिल्मी धुनों पर नाचती है यह Toyota Fortuner, बनी मोटी कमाई का जरिया
फॉर्च्युनर या अन्य कारों में अगला सस्पेंसन हाइ़ड्रोलिकयुक्त होता है. इसके लिए कार में कुछ बदलाव करवाए जाते हैं. हाइड्रोलिक एक पंप के द्वारा नियंत्रित होता है जिसे ड्राइवर एक्टिव या डिएक्टिव करता है.
आपने अब तक कई तरह के डांस देखे होंगे लेकिन कार को डांस करते शायद ही देखा होगा. यह बात आपको शायद हैरानी में डाल दे, मगर यह हकीकत है. आप कार डासिंग से न सिर्फ लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं, बल्कि उससे मोटी कमाई भी कर सकते हैं. इस तरह के डांस में महिंद्रा स्कॉर्पियो से लेकर टोयोटा की फॉर्च्युनर जैसी बड़ी एसयूवी को भी आप डांस करते देख सकते हैं.
प्रति इवेंट हो रही 25,000 रुपये की कमाई
इस अनोखे मनोरंजन को हकीकत में दिल्ली के एक युवक कमाल कश्मीरी ने बदल दिया. आज वह इस काम में काफी आगे निकल गए हैं. कार डांसिंग की मांग शादियों में हो रही है. इसके लिए कमाल अपनी इस कला से मनोरंजन करने के लिए 25,000 रुपये हर इवेंट में लेते हैं. आपको बता दें कमाल ने अपनी बचत की सात लाख रुपये की राशि टोयोटा फॉर्च्युनर डांस तैयार करने में लगा दी. इसमें गाड़ी में थोड़ा परिवर्तन करना होता है. साथ ही गाड़ी में जबरदस्त म्यूजिक सिस्टम लगा होता है.
कमाल कहते हैं कि उन्होंने यह काम लोगों के मनोरंजन और कमाई दोनों को ध्यान में रखते हुए किया. वह कहते हैं कि शुरू में मेरा परिवार मेरे इस काम से खुश नहीं था. उन्हें लगता था कि इतने पैसे मैं बर्बाद कर रहा हूं. आज वे काफी खुश हैं. दिल्ली-एनसीआर में शादियों और अन्य समारोह में आज कार डांसिंग की काफी मांग है. कमाल एक समारोह में फॉर्च्युनर डांस के लिए करीब 25,000 रुपये लेते हैं. आज कमाल इतने लोकप्रिय हो चुके हैं कि उन्हें अपनी कार की सुरक्षा के लिए गार्ड रखनी पड़ी है, ताकि समारोह में कोई कार को नुकसान न पहुंचा सके.
कैसे डांस करती है कार
कारटोक की खबर के मुताबिक, फॉर्च्युनर या अन्य कारों में अगला सस्पेंसन हाइ़ड्रोलिकयुक्त होता है. इसके लिए कार में कुछ बदलाव करवाए जाते हैं. हाइड्रोलिक एक पंप के द्वारा नियंत्रित होता है जिसे ड्राइवर एक्टिव या डिएक्टिव करता है. यही सस्पेंसन को मूव कराता है. इसमें ढेर सारे लाउडस्पीकर लगाए जाते हैं, ताकि म्यूजिक बीट्स पर कार डांस करती है. कार डांसिंग के लिए कार के इंजन में भी थोड़ा बदलाव किया जाता है.