बजाज जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी बाइक पल्सर को नए रूप में पेश करेगी, जानिए क्या है खास
मोटरसाकिल बाजार में लम्बे समय तक युवाओं की लम्बी पसंद बनी रही पल्सर को बजाज ऑटो नए रंग रूप में पेश करने की तैयारी कर रहा है. खबरों के अनुसार नए रंग रूप में पल्सर को कंपनी अगले महीने बाजार में उतारेगी. इस नई बाकक को Pulsar NS 125 नाम दिया गया है.
मोटरसाकिल बाजार में लम्बे समय तक युवाओं की लम्बी पसंद बनी रही पल्सर को बजाज ऑटो नए रंग रूप में पेश करने की तैयारी कर रहा है. खबरों के अनुसार नए रंग रूप में पल्सर को कंपनी अगले महीने बाजार में उतारेगी. इस नई बाकक को Pulsar NS 125 नाम दिया गया है.
बजाज भारतीय बाजार में उतारेगी नई बाइक
खबरों के अनुसार नई पल्सर अब तक की सबसे सस्ती पल्सर होगी. कंपनी ने पल्सर एनएस 125 को पिछले साल पोलैंड में लॉन्च किया था. यहां युवाओं ने इस बाइक को काफी पसंद किया. इसके बाद कंपनी ने इस बाइक को कोलम्बिया व कुछ अन्य देशों में लांच किया.
कुछ दिन पहले कंपनी ने दी थी ये जानकारी
कुछ दिनों पहले बजाज ऑटो की ओर से जानकारी दी गई थी कि कंपनी अगस्त महीने में 125cc की एक नई बाइक भारत के बाजार में उतार सकती है. माना जा रहा है कि ये बाइक पल्सर एनएस 125 ही होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने भारतीय बाजार में पल्सर 135 को पहले ही बंद कर दिया है और पल्सर 125 अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है.
खास है इस बाइक का डिजाइन
Pulsar NS 125 का डिजाइन पल्सर एनएस रेंज की दूसरी बाइक्स की तरह है. इस बाइक में नए बॉडी ग्राफिक्स और नयी कलर स्कीम का प्रयोग किया गया है. बाइक में मैट फिनिश एग्जॉस्ट मफलर, चौड़े टायर और स्प्लिट सीट्स दी गई हैं. इसमें एक छोटा इंजन काउल है, जो बाइक को स्पोर्टी बाइक का लुक प्रदाना करता है.