क्या आपने बुक की थी Triumph Speed 400? महीने के अंत में खड़ी होगी घर के बाहर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट
Bajaj-Triumph Speed 400: कंपनी ने बताया कि जिन लोगों ने इस बाइक को पहले से ही बुक कराया था, उन्हें इस महीने के अंत तक ये बाइक मिल जाएगी. पुणे के चाकन प्लांट से कंपनी ने Triumph Speed 400 के फर्स्ट लॉट को रोलआउट कर दिया गया है.
Bajaj-Triumph Speed 400: जुलाई महीने की शुरुआत में देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Bajaj ने Triumph के साथ मिलकर दो शानदार बाइक को भारत में लॉन्च किया था. इसमें एक थी Triumph Speed 400 और दूसरी है Triumph Scrambler 400X. अगर आपने Triumph Speed 400 को बुक किया था और अगर आप बेसब्री से इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो यहां आपके लिए एक बड़ा अपडेट है. Triumph Speed 400 को लेकर कंपनी ने बड़ा अपडेट दिया है. Bajaj Auto ने ऐलान किया है कि उसके चाकन प्लांट से Triumph Speed 400 का पहला लॉट तैयार हो गया है और बहुत जल्द डीलरशिप में उपलब्ध होगा.
जुलाई के अंत में घर के बाहर होगी खड़ी
कंपनी ने बताया कि जिन लोगों ने इस बाइक को पहले से ही बुक कराया था, उन्हें इस महीने के अंत तक ये बाइक मिल जाएगी. पुणे के चाकन प्लांट से कंपनी ने Triumph Speed 400 के फर्स्ट लॉट को रोलआउट कर दिया गया है. बहुत जल्द ये लॉट डीलरशिप में पहुंचेगा और वहां से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगा.
Bajaj Triumph Speed 400 Vs Harley Davidson X440: दोनों की कीमत ₹2.5 लाख से कम, कौन किससे बेहतरTriumph Speed 400 में मिलेंगे ये Features
Triumph Speed 400 को 3 कलर वेरिएंट में मिलेगी. इस बाइक में 398.15 cc का लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 8000 rpm पर 40ps की मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क देगा. इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे. इसके अलावा बाइक में टैंक कैपिसिटी 13 लीटर की दी गई है.