Bajaj Triumph Speed 400 & Triumph Scrambler 400X To Be Launch: आज का दिन ऑटो सेक्टर के लिए काफी हलचल भरा रहने वाला है. एक तरफ मारुति सुजुकी की प्रीमियम कार (Maruti Invicto) लॉन्च होने वाली है तो वहीं दोपहर को Bajaj-Triumph की पार्टनरशिप में तैयार हुई 2 बाइक भी लॉन्च होंगी. ये दोनों बाइक पहले ही लंदन में अनवील हो चुकी हैं. आज (5 जुलाई) को ये दोनों ही बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी. अब से बस कुछ ही देर में दोनों बाइक की कीमत का भी खुलासा हो जाएगा. आज जो 2 बाइक लॉन्च होने वाली हैं, उसमें Bajaj Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X शामिल हैं. 

Tiumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. आज दोनों कंपनियां मिलकर भारत में अपनी पहली बाइक को लॉन्च करेंगी और उसी दौरान इन दोनों बाइक की कीमत से पर्दा उठेगा. बता दें कि दोपहर 1.30 बजे कंपनी अपनी बाइक के फीचर्स और कीमत की जानकारी देगी.

Triumph Speed 400 में मिलेंगे ये Features

Triumph Speed 400 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस बाइक को 3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इस बाइक में 398.15 cc का लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 8000 rpm पर 40ps की मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क देगा. इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे. इसके अलावा बाइक में टैंक कैपिसिटी 13 लीटर की दी गई है. फीचर्स की बात करें तो इस बाइक एनालॉग स्पीडोमीटर फुल फीचर LCD डिस्प्ले दिया गया है. 

Triumph Scrambler 400X में क्या है फोकस

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 398.15 cc का लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 8000 rpm पर 40ps का मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में भी 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं. बाइक में 13 लीटर का टैंक कैपिसिटी भी मिलता है. इस बाइक के फीचर्स भी Triumph Speed 400 के समान ही हैं. 

कितनी हो सकती है दोनों बाइक की कीमत?

इन दोनों बाइक का उत्पादन Bajaj Auto के चाकन प्लांट में हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 2.5-3 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. भारत में इन दोनों बाइक का मुकाबला Royal Enfield की Hunter 350, Jawa की 350 सीसी सेगमेंट की बाइक,  Hero MotoCorp-Harley Davidson X440 से होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें