Bajaj-Triumph Scrambler & Roadster Bike To Be Launch: देश की ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj-Auto), यूनाइटेड किंगडम की बड़ी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Triumph के साथ मिलकर 2 बाइक को आज लॉन्च करने वाली है. ये Bajaj-Triumph पार्टनरशिप का पहला लॉन्च होगा. लंदन में आज Bajaj-Triumph Scrambler और Bajaj-Triumph Raodster इन दोनों बाइक को लॉन्च किया जाएगा. ये लंदन से ग्लोबल लॉन्च होगा और 5 जुलाई को इन दोनों बाइक को भारत में लॉन्च किया जाएगा. बाइक में 350-400 CC का इंजन दिया जाएगा. इसके अलावा भी बाइक में कई फीचर्स दिए जा सकते हैं. बता दें कि दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप को लेकर साल 2020 में ऐलान हुआ था. 

5 जुलाई को भारत में होंगी लॉन्च 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दोनों बाइक का उत्पादन Bajaj Auto के चकन प्लांट में हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 2.5-3 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. भारत में इन दोनों बाइक का मुकाबला Royal Enfield की Hunter 350, Jawa की 350 सीसी सेगमेंट की बाइक,  Hero MotoCorp-Harley Davidson X440 से होगा. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक बाइक के फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है. 

Bajaj Auto के 2-व्हीलर एक्सपोर्ट ट्रेंड्स

महीना एक्सपोर्ट यूनिट्स
जनवरी 1,00,679
फरवरी 1,15,021
मार्च 94,715
अप्रैल 1,06,157
मई 1,12,885

अगले 2 साल के लिए ये है टारगेट

बजाज ऑटो का लक्ष्य है कि अगले 2 साल में कंपनी Triumph डीलरशिप को 120 शहरों में खोलेगा. ये नए शोरूम Triumph के ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के साथ तैयार किए जाएंगे. मौजूदा समय में Triumph कई सारे प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में उतार चुकी है. कंपनी के पास 5 कैटेगरी में बाइक्स का कलेक्शन हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 7.45 लाख रुपए है. 

कंपनी के पास Roadsters, Special Edition, Adventuer, Modern Classic और Rocket 3 शामिल हैं. ये कंपनी के पास 16 बाइक का पोर्टफोलियो है, जो अलग-अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आती हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें