Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की चाहत अब 75 और शहरों में होगी पूरी, कंपनी शुरू करेगी बिक्री
Bajaj Chetak news: बजाज ऑटो ने साल 2019 में अपने चर्चित स्कूटर मॉडल चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में फिर से बाजार में उतारा था. वित्त वर्ष 2021-22 में बजाज ऑटो ने चेतक की कुल 8,187 यूनिट की बिक्री हुई.
Bajaj Chetak news: टू व्हीलर मैनुफैक्चरर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए चालू वित्त वर्ष में देश के 75 शहरों में इसका बिक्री नेटवर्क तैयार करने की योजना बनाई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बजाज ऑटो ने साल 2019 में अपने चर्चित स्कूटर मॉडल चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में फिर से बाजार में उतारा था. हालांकि शुरुआती दौर में इसकी बिक्री सिर्फ पुणे और बेंगलुरु में ही होती थी. हालांकि कोविड-19 महामारी आने के बाद इसकी बुकिंग रोक दी गई थी. बाद में अप्रैल, 2021 में इसकी बुकिंग फिर से शुरू हुई. इसे लेकर ग्राहकों में खासी दिलचल्पी देखी गई और वित्त वर्ष 2021-22 में बजाज ऑटो ने चेतक की कुल 8,187 यूनिट की बिक्री कर दी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वित्त वर्ष 2022-23 में है तैयारी
खबर के मुताबिक, कंपनी ने वर्ष 2021-22 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि इस पॉपुलर मॉडल (Bajaj Chetak) के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने वित्त वर्ष में 20 जगहों पर इसकी बिक्री शुरू की है. वित्त वर्ष 2022-23 में इन केंद्रों की संख्या बढ़कर 75 होने की उम्मीद है. बजाज ऑटो ने कहा कि हम इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं. चेतक इस दिशा में पहला उदाहरण है. एक पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई के तौर पर चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड का गठन ईवी से जुड़े रिसर्च, डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और बिक्री में मदद करेगा.
सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत का दिखेगा असर
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के चेयरमैन नीरज बजाज ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत से प्रोडक्शन की क्वांटिटी पर असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि यह कह पाना मुश्किल है कि सप्लाई का यह संकट कब दूर होगा. लेकिन ऐसा होने तक दूसरे ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर की तरह हमारे उत्पादन की मात्रा पर भी इसका असर पड़ेगा.
स्कूटर में कितना है दम
बजाज चेतक (Bajaj Chetak) इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 90 किलोमीटर तक का सफर पूरा करता है. स्कूटर की बैटरी 60 मिनट में जीरो से 25 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.फुल चार्ज 5 घंटे में हो जाती है. कंपनी इसके कस्टमर को स्कूटर पर 70 हजार किलोमीटर या 7 साल तक की वारंटी दे रही है. बैटरी पर 50 हजार किलोमीटर या 3 साल तक की वारंटी दे रही है. स्कूटर की कीमत 1,54,189 रुपये है.