Bajaj Auto March Sales: कुल बिक्री में 2% की गिरावट, घरेलू और कमर्शियल व्हीकल सेल में दिखी तेजी, जानें डीटेल्स
Bajaj Auto March Sales 2023: कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस साल मार्च महीने में कंपनी की कुल बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस साल मार्च के महीने में कंपनी ने कुल 2,91,567 यूनिट्स को ही बेचा, जबकि बीते साल समान अवधि में कंपनी ने 2,97,188 यूनिट्स को बेचा था.
Bajaj Auto March Sales 2023: नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है. अब ऑटो कंपनियां मार्च महीने के बिक्री के आंकड़ें पेश कर रही हैं. बुधवार को देश की टू और थ्री व्हीलर मेकर कंपनी बजाज ऑटो ने मार्च महीने के बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए हैं. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस साल मार्च महीने में कंपनी की कुल बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस साल मार्च के महीने में कंपनी ने कुल 2,91,567 यूनिट्स को ही बेचा, जबकि बीते साल समान अवधि में कंपनी ने 2,97,188 यूनिट्स को बेचा था. इस लिहाज से कंपनी की कुल बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि कंपनी की घरेलू बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
घरेलू बिक्री में दिखी तेजी
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी की घरेलू बिक्री में 47 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है. कंपनी ने इस साल मार्च महीने में 1,86,522 की घरेलू बिक्री की. जबकि साल 2022 1,26,752 यूनिट्स को घरेलू बाजार में बेचा था. कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Kia EV6 की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू, कंपनी का दावा- सिंगल चार्ज में 708km तक सफर, जानिए यूनिक फीचर्स
हालांकि कमर्शियल व्हीकल्स सेल्स में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. मार्च महीने में कंपनी ने 44656 यूनिट्स बेची थी और मार्च 2022 में कंपनी ने 40864 यूनिट्स बेचे थे. बजाजा ऑटो ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल बिक्री 9 फीसदी तक गिरी है, जो कि 2021-22 में 43,08,433 यूनिट्स थी.
FADA ने जारी किए ऑटो सेल्स के नंबर्स
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोएिशंस (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में PV रिटेल बिक्री 14.4 फीसदी बढ़कर 3,35,266 यूनिट हो गई. मार्च 2022 में यह सेल्स 2,93,016 थी. इसी तरह, टू-व्हीलर्स की रिटेल सेल्स 12.4 फीसदी बढ़कर 14,45,867 लाख यूनिट हो गई, जो मार्च 2022 में 12,86,109 थी.
ये भी पढ़ें: Auto sales March 2023: कारों और टू-व्हीलर्स के खरीदारों ने डीलर्स की करा दी बल्ले-बल्ले, मार्च में जमकर हुई बिक्री
इसी तरह, पिछले महीने कमर्शियल व्हीकल्स (CV) की रिटेल बिक्री 10.3 फीसदी उछलकर 92,790 यूनिट हो गई. मार्च 2022 में CV की रिटेल बिक्री 84,124 थी. वहीं, पिछले महीने ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन 4 फीसदी बढुकर 81607 यूनिट हो गया, जोकि मार्च 2022में 78,070 था. आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 में गाड़ियों का कुल रजिस्ट्रेशन 14 फीसदी उछलकर 20,41,847 हो गया, जो कि मार्च 2022 में 17,92,802 था.