दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने मंगलवार को प्लेटिना 100 किक स्टार्ट (केएस) को लॉन्च करने की घोषणा की. बजाज ऑटो ने अपनी एंट्री-लेवल की इस मोटरसाइकिल की कीमत 40,500 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है. नए संस्करण को पेश करने के मौके पर कंपनी के मोटरसाइकिल बिजनेस के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा कि प्लेटिना चालक को बेहतर माइलेज तो देती ही है, बहुत आरामदायक होने का भी अहसास कराती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सारंग का कहना है कि प्लेटिना कम कीमत में एक बेहतर मोटरसाइकिल है. नई बजाज प्लेटिना ईबोनी ब्लैक में भारत के सभी बजाज ऑटो डीलरशिप पर सिल्वर डिकल्स और कॉकटेल वाइन रेड के साथ उपलब्ध होगी.

कंपनी के अनुसार, प्लैटिना 100 केएस अपनी 'कम्फर टेक' तकनीक के कारण 20% कम झटके देती है, जिसमें आगे और पीछे का सस्पेंसन, रबर के फ़ुटपैड, डायरेक्शनल टायर और स्प्रिंग सॉफ्ट सीट बडी भूमिका निभाती हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, इसमें एक स्टाइलिश एलईडी डीआरएल हेडलैंप और आकर्षक ग्राफिक्स भी हैं.

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: