Bajaj Auto ने इस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी में निवेश किए ₹45 करोड़, बढ़ाई हिस्सेदारी
Bajaj Auto Investment Yulu Bikes: कंपनी ने बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान ये जानकारी दी. कंपनी ने फाइलिंग के तहत बताया कि वो यूलू बाइक्स में 45 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का निवेश करने वाली है.
Bajaj Auto Investment Yulu Bikes: देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने आज एक बड़ा निवेश किया है. कंपनी ने देश की बड़ी शेयर्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मोबिलिटी कंपनी Yulu Bikes में बड़ा निवेश किया है. कंपनी ने बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान ये जानकारी दी. कंपनी ने फाइलिंग के तहत बताया कि वो यूलू बाइक्स में 45 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का निवेश करने वाली है. कंपनी ने बताया कि वो यूलू बाइक्स में 45.75 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इस निवेश के ऐलान के बाद से बजाज ऑटो की यूलू बाइक्स में हिस्सेदारी बढ़ गई है.
18.8% हो गई कुल हिस्सेदारी
कंपनी ने फाइलिंग के दौरान जानकारी दी कि 22 फरवरी को कंपनी ने यूलू बाइक्स में 45.75 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया. इसके बाद कंपनी के शेयर में 3 फीसदी की तेजी भी देखने को मिली. इस निवेश के बाद कंपनी की यूलू बाइक में हिस्सेदारी 18.8 फीसदी हो गई है.
यूलू बाइक के पोर्टफोलियो में 5 स्कूटर
बता दें कि कंपनी देश में 5 प्रोडक्ट्स को बेचती है. इसमें Wynn XP, DeX NV, Miracle GR, DeX GR और Miracle CT जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. बता दें कि आप कंपनी की ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड करके भी इस बाइक को रेंट पर लेकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले समय में बजाज ऑटो और यूलू बाइक्स मिलकर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकते हैं.