Bajaj CNG Bike Launch Date Confirm: देश की दिग्गज टू और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी पहली सीएनजी बाइक की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. अगले महीने के पहले हफ्ते बजाज ऑटो की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च होगी. बजाज ऑटो पहली ऑटो कंपनी है, जो देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च होगी. बता दें कि कंपनी काफी लंबे समय से इस सीएनजी बाइक पर काम कर रही है और आखिरकार अब वो डेट आ गई है. जुलाई के शुरुआत में ही बजाज ऑटो अपनी पहली सीएनजी बाइक लेकर आने वाली है. 

इस दिन लॉन्च होगी Bajaj CNG Bike

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से कंफर्म किया गया है कि 5 जुलाई 2024 को कंपनी अपनी पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च करेगी. हालांकि लॉन्च से पहले बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन कुछ वीडियो और फोटो लीक के जरिए देखने को मिली हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बाइक में डुअल फ्यूल टैंक मिल सकते हैं. इसमें सीएनजी और पेट्रोल के लिए अलग-अलग टैंक हो सकते हैं. 

बाइक चलाने की लागत में आएगी कमी

हालांकि कंपनी सीएनजी और पेट्रोल टैंक के बीच शिफ्ट काफी सीमलैस रखने वाली है. बता दें कि कंपनी की ओर से लॉन्च हो रही ये सीएनजी बाइक दुनिया में गेम चेंजर बन सकती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक का नाम Bruzer हो सकता है. 

100-150 सीसी सेगमेंट पर फोकस

कंपनी का कहना है कि सीएनजी मोटरसाइकिल की वजह से ऑनर्स के लिए रनिंग कॉस्ट 50 फीसदी तक कम हो सकती है. बता दें कि कंपनी पहले से ही सीएनजी थ्री व्हीलर्स पेश करती आ रही है. लेकिन ये पहला मौका है, जब कंपनी अपनी पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च करेगी. कंपनी 100-150 सीसी सेगमेंट में कम्यूटर्स को फोकस करेगी.