Bajaj Dominar 250: घरेलू टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी नई मोटरसाइकिल बजाज डोमिनर 250 (Bajaj Dominar 250) बुधवार को बाजार में पेश कर दिया है. डोमिनर स्पोर्ट्स टर्नर मॉडल वेरिएंट वाली इस मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये है. बजाज ऑटो के बयान के मुताबिक, इस मोटरसाइकिल में 248.8 सीसी लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC और ट्विन स्पार्क इंजन लगा है जो 27 पीएस का पावर देता है, जबकि 23.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट (मोटरसाइकिल) सारंग कनाडे ने कहा कि Dominar 250 उन कस्टमर्स को खासतौर पर पसंद आएगी जिनमें इस चलाने का जुनून है. इस बाइक ले लंबी दूरी के सफर पर जाने का बेहद शानदार अनुभव होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का कहना है कि डोमिनर ब्रांड की अपने आप में मजबूत पकड़ है और लंबे सफर पर जाने वालों को यह काफी पसंद है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीएस 6 (BS-VI) वर्जन में पेश हुई यह मोटरसाइकिल देश के सभी बजाज ऑटो के डीलरशिरप में बिकनी शुरू हो चुकी है. यह डुअल चैनल एबीएस (ABS) वेरिएंट में उपलब्ध है. 

Dominar 250 मोटरसाइकिल वर्तमान में मौजूद डोमिनर 400 के मुकाबले करीब 30 हजार रुपये सस्ती है. डोमिनर 250 मोटरसाइकिल दो रंगों-केनियन रेड और वाइन ब्लैक में पेश की गई है. इसमें सभी एलईडी हेडलैम्प सेटअप है. इसके अलावा इसमें सभी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. साथ ही मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक भी काफी आकर्षक है. इसकी क्षमता 13 लीटर है. इसके अलावा इसमें सिग्नेचर एलईडी टेल लैम्प, ट्विन बैरल एग्झॉस्ट, एलॉय व्हील भी मौजूद हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मोटरसाइकिल के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 2156 एमएम, चौड़ाई 836 एमएम, ऊंचाई 1112 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 157 एमएम और कुल वजन 180 किलोग्राम है. मोटरसाइकिल में ट्यूबलेस टायर लगे हैं. Bajaj Dominar 250 का सीधा मुकाबला Suzuki Gixxer 250, KTM Duke 250, Husqvarna 250 और Yamaha FZ25 से है.