Bajaj Auto electric vehicles new plant: पेट्रोल और डीजल की महंगाई के दौर में ऑटोमोबाइल कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार पर भी फोकस कर रही हैं. इसी कड़ी में अब बजाज ऑटो भी अपनी तैयारी तेज कर रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत के लिए अकुर्दी (पुणे) में एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है. कंपनी का कहना है कि जून 2022 से इस प्लांट से गाड़ियां बननी शुरू हो जाएंगी और एक्सपोर्ट भी होने लगेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लांट में 300 करोड़ रुपये का निवेश

खबर के मुताबिक, कंपनी इस प्लांट (Bajaj Auto ev plant in pune) में 300 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. इस प्लांट की सालाना प्रोडक्शन क्षमता 5 लाख ईवी (EV) होगी. कंपनी मानकर चल रही है कि इस प्लांट से बने वाहन जून 2022 में मार्केट में उपलब्ध होने लगेंगे. इस नए प्लांट से 800 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.

ऑटोमेटेड मैनुफैक्चरिंग सिस्टम से लैस होगा प्लांट

बता दें, अकुर्दी चेतक स्कूटर फैक्ट्री की साइट है. नए प्लांट (Bajaj Auto electric vehicles new plant) में कटिंग एज रोबोटिक और ऑटोमेटेड मैनुफैक्चरिंग सिस्टम लगा होगा. इसमें लॉजिस्टिक, मटीरियल हैंडलिंग, फैब्रिकेशन और पेंटिंग, असेम्बली और क्वालिटी एश्योरेंस सभी इसी सिस्टम पर काम करेंगे. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर खास फोकस कर रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

बजाज ऑटो टू व्हीलर और थ्री व्हीलर सेगमेंट में मार्केट में अग्रणी भूमिका निभाती है. बजाज पल्सर और इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ने ट व्हीलर मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है. बजाज ऑटो को नवंबर महीने में सेमीकंडक्टर की भारी कमी की भी सामना करना पड़ा था जिसका असर सीधे-सीधे बिक्री पर हुआ.