Auto Sales in May Estimates: मई का महीना अब खत्म होने को है और जून के शुरू होते ही ऑटो कंपनियां मई महीने के लिए बिक्री के आंकड़ें जारी करना शुरू कर देंगी. मई में ऑटो कंपनियों की अलग-अलग सेगमेंट में कैसी सेल रहेगी, इसका एक अनुमान ज़ी बिजनेस ने लगाया है. कल 1 जून है और 1 जून से ऑटो कंपनियां मई महीने के लिए बिक्री के आंकड़ें जारी करना शुरू कर देंगी. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे ने मई महीने में बिक्री के आंकड़ों का अनुमान जारी किया है. उनका मानना है कि इस महीने ऑटो कंपनियों के ऑटो बिक्री के आंकड़ें अच्छे आएंगे. हालांकि ट्रैक्टर सेल्स की बात करें तो वहां हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. चिपशॉर्ट्स का असर ऑटो कंपनियों की बिक्री पर पड़ सकता है. 

पैसेंजर व्हीकल्स की कैसी रहेगी चाल?

कंपनी May-23 May-22 %change
मारुति 165150 161413 2%
M&M (Auto) 63900 53726 19%
टाटा मोटर्स 47230   43341 9%

टू-व्हीलर्स की सेल्स कैसी रहेगी?

टू-व्हीलर्स May-23 May-22 %change
हीरो मोटोकॉर्प 444280 486704 -9%
बजाज ऑटो (2W) 294400 249499 18%
बजाज ऑटो (टोटल सेल्स) 337900 275868 22%
TVS मोटर्स (2W) 306080 287058 7%
TVS मोटर्स (कुल सेल्स) 318040 302982 5%
Eicher  75070 63643   18%

कमर्शियल व्हीकल की बिक्री कैसी रहेगी?

कंपनी May-23 May-22 %change
Eicher CV 6440 5637 14%
अशोक लैलेंड 13500 13273 2%
टाटा मोटर्स 24600 32818 -25%

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैक्टर्स सेगमेंट में कैसी रहेगी चाल?

कंपनी May-23 May-22 %change
M&M 33400 35722  -7%
Escorts  7900 8421   -6%

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें