अक्टूबर का महीना खत्म हो चुका है. अब ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां सितंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स का आंकड़ा जारी कर रही हैं. ऑटो कंपनियों जैसे Toyota Kirloskar, JSW MG Motor और Mahindra & Mahindra ने ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. सितंबर में ऑटो बिक्री की बात करें तो टोयोटा किर्लोस्कर और महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी सेल्स में इजाफा देखने को मिला है लेकिन JSW MG Motor की सेल्स में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अक्टूबर की शुरुआत होते ही अब कंपनियां सितंबर सेल्स के आंकड़ें जारी कर रही हैं. एमजी मोटर समेत इन तीनों कंपनियां का कहना है कि फेस्टिव सीजन में हमें ज्यादा सेल्स की उम्मीद है. 

Toyota की सेल्स बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने ऑटो बिक्री के आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि कंपनी की सेल्स सितंबर में 14 फीसदी बढ़ी है. ये आंकड़ा साल दर साल के आधार पर है. कंपनी ने कुल 26847 यूनिट्स को थोक आधार पर बेचा है. बीते साल सितंबर में कंपनी ने 23,590 यूनिट्स को बेचा था. घरेलू बिक्री की बात करें तो सितंबर में कंपनी ने 23802 यूनिट्स को बेचा है और 3045 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है.

कंपनी के सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस के वाइस प्रेजिडेंट Sabari Manohar ने कहा कि फेस्टिव सीजन में हमें अच्छी सेल्स की उम्मीद है. सितंबर की कुल सेल्स में 90 फीसदी योगदान SUV, MPV और छोटी कार का रहा है और हमें आगे भी अच्छी सेल्स की उम्मीद है. 

M&M की सेल्स में भी उछाल

एसयूवी बनाने वाली दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि सितंबर में घरेलू बाजार में एसयूवी सेल्स 24 फीसदी तक बढ़ी है. कंपनी ने सितंबर में 51062 यूनिट्स को बेचा है. कंपनी ने सितंबर 2023 में 41,267 यूनिट्स को बेचा था. कंपनी ने आगे कहा कि देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है तो ऐसे में हमने 3 अक्टूबर से Thar Roxx की बुकिंग को भी खोल दिया है. 

JSW MG MOTOR की बिक्री में गिरावट 

JSW MG Motor ने बताया कि साल दर साल कंपनी की कुल सेल्स में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सितंबर में कंपनी ने सिर्फ 4588 यूनिट्स को बेचा है. जबकि पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 5003 यूनिट्स को बेचा था. कंपनी की कुल सेल्स में न्यू एनर्जी व्हीकल्स यानी कि NEV (EV) ने 49 फीसदी का योगदान दिया है. कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2024 से कंपनी वाहन पोर्टल पर अपनी सेल्स डाटा को जारी करेगी.