Auto Sales June 2024: वाहन बनाने वाली किआ इंडिया की थोक बिक्री जून के महीने में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 21,300 इकाई हो गई. कंपनी ने बीते वर्ष इसी महीने में 19,391 वाहन बेचे थे. किआ इंडिया ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में 1,26,137 वाहनों की बिक्री की है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है. किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि हमने साल की पहली छमाही में मासिक आधार पर बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज की है. यह औसतन 21,000 इकाई प्रति माह से अधिक रही है. हमारे बेहतर उत्पादों ने पूरे साल ग्राहकों को आकर्षित किया है, जिससे हमारी बिक्री मजबूत बनी हुई है. 

Toyota की सेल्स में जबरदस्त उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जून में अभी तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री 27,474 इकाई रही. डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति पिछले महीने 40 प्रतिशत बढ़कर 27,474 इकाई हो गई, जबकि जून 2023 में यह 19,608 इकाई थी. कंपनी की पिछले महीने घरेलू थोक बिक्री 25,752 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,722 इकाई रहा. 

JSW MG Motor की सेल्स 

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की जून में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत घटकर 4,644 इकाई रह गई. वाहन विनिर्माता की जून 2023 में खुदरा बिक्री 5,125 इकाई रही थी. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी की प्रमुख एसयूवी-जेडएस ईवी ने जून 2024 में अभी तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की. बयान में कहा गया, जून में कंपनी ने एनईवी (नए ऊर्जा वाहन) की 1,861 इकाइयों की बिक्री की. कुल बिक्री में इसका 40 प्रतिशत से अधिक योगदान रहा. 

M&M की सेल्स भी बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की जून में थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 69,397 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी की जून 2023 में खुदरा बिक्री कुल 62,429 इकाई रही थी. मुंबई स्थित वाहन विनिर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 23 प्रतिशत बढ़कर 40,022 इकाई हो गई, जो पिछले साल जून में 32,588 इकाई थी. कुल निर्यात पिछले महीने 2,597 इकाई रहा, जो जून 2023 में 2,505 इकाई से चार प्रतिशत अधिक है.