अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और अब ऑटो सेक्टर कंपनियां जुलाई के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर रही हैं. टाटा मोटर्स, ह्युंदै और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. टाटा मोटर्स और ह्युंदै इंडिया की ऑटो सेल्स में गिरावट देखने को मिली है लेकिन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सेल्स में इजाफा दर्ज हुआ है. इस खबर में जानें कि अलग-अलग कंपनियों की ऑटो सेल्स कैसी रही? आप जिस कंपनी की कार के मालिक हैं, उसकी सेल्स कैसी रही. 

Tata Motors की सेल्स गिरी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई में टाटा मोटर्स ने 71,996 व्हीकल्स की बिक्री की. हालांकि बीते साल समान तिमाही के मुकाबले कंपनी की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी की कुल सेल्स में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. घरेलू बिक्री में 78,844 यूनिट्स के मुकाबले 70,161 यूनिट्स रही. इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल्स में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. कुल पैसेंजर व्हीकल (ईवी समेत) की बात करें तो ये 44,954 यूनिट्स रही और पिछले साल के 47,689 यूनिट्स के मुकाबले 6 फीसदी रही. 

Hyundai की बिक्री भी गिरी

टाटा मोटर्स के अलावा ह्युंदै मोटर की सेल्स में भी गिरावट दर्ज हुई है. जुलाई 2024 में कंपनी ने 49,013 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 15,500 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया. हालांकि बीते साल समान अवधि में कंपनी ने 50,701 यूनिट्स को बेचा था और इस साल यहां 3 फीसदी की गिरावट है. 

Toyota की सेल्स का हाल

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जुलाई में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 31,656 इकाई हो गयी. कंपनी ने कहा कि यह उसकी सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री है. वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2023 में घरेलू तथा निर्यात दोनों मिलाकर 21,911 इकाइयों की आपूर्ति की थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार) सबरी मनोहर ने बयान में कहा कि हमारे सभी मॉडल की मांग, खासकर एसयूवी तथा एमपीवी खंडों में अब तक के उच्चतम स्तर पर बनी हुई है. 

Mahindra की बिक्री का कैसा रहा हाल?

महिंद्रा एंड महिंद्रा की जुलाई में थोक बिक्री मामूली बढ़कर 66,444 इकाई हो गई. वाहन विनिर्माता की जुलाई 2023 में वाहन बिक्री 66,124 इकाई रही थी. मुंबई स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 41,623 इकाई हो गई, जो जुलाई 2023 में 36,205 इकाई थी. निर्यात जुलाई 2023 में 2,540 इकाई की तुलना में पिछले महीने 40 प्रतिशत घटकर 1,515 इकाई रह गया.